मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

धनतेरस के दिन इस समय करें खरीदारी, जानें पूजा के लिए विशेष मुहूर्त - चांदी की खरीदारी,

हर साल कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. पांच दिवसीय त्योहार दीपावली की शुरुआत धनतेरस के साथ हो जाती है. खरीदारी करने के लिए धनतेरस को बेहद शुभ दिन माना जाता है. यह दिन अबूझ मुहूर्त कहलाता है. परिवार में अकाल मृत्यु से बचने के लिए धनतेरस के दिन शाम के समय दीपक जलाया जाता है.

Dhanteras
धनत्रयोदशी

By

Published : Oct 27, 2021, 1:19 PM IST

Updated : Nov 2, 2021, 6:42 AM IST

भोपाल।दीपावली मुख्यतः पंच दिवसीय त्योहार है. धनतेरस के साथ दीपोत्सव का त्योहार शुरू हो जाता है. हर साल कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. यह एक बहुत ही खास शुभ मुहूर्त है. पूरे दिन कभी भी खरीदारी करने के लिए धनतेरस को बेहद शुभ दिन माना जाता है. इस दिन लोग सोना, चांदी, आभूषण, बर्तन, कपड़े, वाहन आदि चीजें खरीदते हैं.

मान्यताओं के मुताबिक कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन समुद्र मंथन के दौरान भगवान धन्वंतरी अपने हाथो में अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे. यह भी मान्यता है कि चिकित्सा विज्ञान के प्रसार के लिए भगवान धन्वंतरी ने अवतार लिया था, इसी कारण इस त्योहार को धनतेरस के नाम से जाना जाता है. भगवान धन्वंतरी को भगवान विष्णु का रूप माना जाता है. धन्वंतरि देव चिकित्सा विज्ञान के अधिष्ठाता देव हैं.

जानिए ढैय्या, साढ़ेसाती और वर्तमान ग्रह गोचर का आपकी राशि पर असर और उपाय

धनत्रयोदशी के दिन महत्वपूर्ण समय एवं मुहूर्त

दिन- मंगलवार, 02 नवंबर

सूर्योदय- 06:33 AM

सूर्यास्त- 05:47 PM

तिथि- त्रयोदशी, सुबह 11:31 बजे से 03 नवम्बर, सुबह 09:02 बजे तक

अभिजित मुहूर्त- सुबह 11:50 बजे से 12:33 बजे तक

विजय मुहूर्त- दोपहर 02:03 बजे से 02:47 बजे तक

राहुकाल- दोपहर 02:59 बजे से 04:23 बजे तक

योग- वैधृति शाम 06:13 बजे तक, विष्कम्भ

मान्यताओं के अनुसार धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि (dhanwantri Dev) और मां लक्ष्मी की पूजा के साथ ही देवताओं के कोषाध्यक्ष कुबेर (kuber) की पूजा का भी विधान है. इस साल धनतेरस का त्योहार मंगलवार 2 नवंबर 2021 को मनाया जाएगा. लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा भी इसी दिन घर में लानी चाहिए.

धनत्रयोदशी महत्वपूर्ण समय एवं मुहूर्त

धन त्रयोदशी के अवसर पर शाम के समय दीपक जलाने की भी परंपरा है. परिवार में अकाल मृत्यु से बचने के लिए धनतेरस के दिन शाम के समय दीपक जलाया जाता है, इसे यम दीपक कहते हैं. यह दीपक यमराज के निमित्त जलाया जाता है. मान्यता है कि इससे अकाल मृत्यु को टाला जा सकता है. पूजा का पहला मुहूर्त प्रदोष काल- शाम 05:50 बजे से 08:21 बजे तक है तथा दूसरा मुहूर्त वृषभ लग्न काल- शाम 06:32 बजे से 08:30 बजे तक है.

Last Updated : Nov 2, 2021, 6:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details