मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सपा विधायक राजेश शुक्ला ने बीजेपी के पक्ष में किया वोट, कहा- क्षेत्र के विकास के लिए दिया साथ - राज्यसभा चुनाव २०२०

मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी के एक मात्र विधायक राजेश शुक्ला ने राज्यसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुमेर सिंह सोलंकी को वोट दिया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास लिए बीजेपी का साथ दिया है.

rajesh shukla, sp mla
राजेश शुक्ला, सपा विधायक

By

Published : Jun 19, 2020, 10:58 AM IST

Updated : Jun 19, 2020, 12:15 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. खास बात यह है कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी के एक मात्र विधायक राजेश शुक्ला ने भी बीजेपी को वोट किया है. उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने बीजेपी के राज्यसभा प्रत्याशी सुमेर सिंह सोलंकी के लिए वोट किया है.

राजेश शुक्ला, सपा विधायक

सपा विधायक का कहना है कि वह अपने क्षेत्र का विकास चाहते हैं और इसलिए उन्होंने बीजेपी का साथ दिया. उन्होंने कहा कि जब तक प्रदेश में कमलनाथ की सरकार थी वे पूरी निष्ठा से उनके साथ भी खड़े रहे, क्योंकि उन्हें अपने क्षेत्र की जनता के लिए विकास करना है. इसलिए इस बार वह बीजेपी के साथ गए हैं.

सपा ने जारी नहीं की थी कोई गाइडलाइन

वहीं जब उनसे पूछा गया कि राज्यसभा चुनाव में वोटिंग के लिए समाजवादी पार्टी ने क्या निर्देश दिए थे. इस पर राजेश शुक्ला ने कहा कि पार्टी ने कोई गाइडलाइन जारी नहीं की थी. सपा का बीजेपी के साथ कोई गठबंधन नहीं है लेकिन हर विधायक को अपने क्षेत्र के विकास के लिए निर्णय लेने का अधिकारी होता है. इसलिए वह सरकार के साथ गए हैं. राजेश शुक्ला छतरपुर जिले की बिजावर विधानसभा सीट से प्रदेश में समाजवादी पार्टी के एकलौते विधायक हैं. कमलनाथ सरकार के दौरान वे कांग्रेस सरकार का समर्थन कर रहे थे. लेकिन अब प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद बीजेपी को सपोर्ट कर रहे हैं.

Last Updated : Jun 19, 2020, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details