भोपाल। क्या तस्वीरों से कांग्रेस की तस्वीर बदल पाएगी. भारत जोड़ो यात्रा में बारिश में तरबतर राहुल गांधी की भाषण देते हुए तस्वीर के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है. तस्वीर कर्नाटक की है, जहां सोनिया गंधी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई हैं. यात्रा के दौरान की इस तस्वीर में राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के जूतों के फीते बांधते दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसे मां सोनिया गांधी के संस्कार और राहुल गांधी की सहजता की तस्वीर की तरह डिकोड किया गया है. (bhopal sonia gandhi rahul yatra photo congress) (bhopal sonia rahul gandhi picture trending on social media)
भारत के भविष्य की तस्वीरः भारत जोड़ो यात्रा जिस दिन से शुरु हुई है. तस्वीरों के जरिए कांग्रेस इस यात्रा का नया संदेश देने की कोशिश कर रही है. पिछले दिनों राहुल गांधी की बारिश में भीगते हुए भाषण देती तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रही थी. फेसबुक और सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म पर तो कई कांग्रेस समर्थकों ने इसे भारत के भविष्य की तस्वीर भी बताया. अब सोनिया गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के साथ मां सोनिया गाधी और राहुल गांधी की ये नई तस्वीर चर्चा में हैं. कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक पंडित इसके अपने तरीके से अलग अलग मायने निकाल रहे हैं. जहां एक कांग्रेसी खेमा यह मानकर चल रहा है कि ये तस्वीरें कांग्रेस की तकदीर बदल सकती हैं. वहीं दूसरी ओर राजनीतिक गलियारे में एक और चर्चा है कि क्या यह तस्वीरें ढूबती कांग्रेस की नैया की तकदीर बदलकर उसे पार लगा पाएंगी. (will these pictures change the fate of Congress) (bhopal sonia gandhi rahul yatra photo congress social media)