भोपाल। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी में समन्वय बनाए रखने के लिए समन्वय समिति का गठन किया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया को इस समिति का प्रभारी बनाया है. समिति में सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अरुण यादव, जीतू पटवारी और मीनाक्षी नटराजन को शामिल किया गया है.
सोनिया गांधी ने गठित की समन्वय समिति, सत्ता और संगठन में बनाएंगी तालमेल - समन्वय समिति
जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है उन राज्यों में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने समन्वय समितियों का गठन किया है. ताकि इन राज्यों में सरकार और संगठन में बेहतर तालमेल बना रहे. मध्य प्रदेश में इस समिति का प्रमुख दीपक बावरिया को नियुक्त किया है.
![सोनिया गांधी ने गठित की समन्वय समिति, सत्ता और संगठन में बनाएंगी तालमेल sonia gandhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5781098-thumbnail-3x2-cbs.jpg)
इन सभी नेताओं को संगठन और सरकारों के बीच बेहतर तालमेल सुनिश्चित करने का दिया गया है. इसके अलावा चुनावी वादों को प्रभावी ढंग से लागू करने के काम भी ये समिति देखेंगी. ये समिति उन राज्यों में लागू की गई है. जहां कांग्रेस की सरकारें है. इनमें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, राजस्थान और पुडुचेरी शामिल हैं.
मध्य प्रदेश में भी जब से कांग्रेस की सरकार बनी है संगठन और सरकार के बीच बेहतर तालमेल न होने की खबरें सामने आती रही हैं. कई बार कार्यकर्ता इस बात का आरोप लगा चुके हैं कि मंत्री और विधायक उनकी सुनते नहीं है. भोपाल में तो प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया के सामने ही कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने विरोध जताया था. जिसके बाद पार्टी की आतंरिक कलह खुलकर सामने आ गई थी. मध्य प्रदेश जैसी स्थिति अन्य राज्यो में भी बनी हुई है. यही वजह है कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अब समन्वय समिति का गठन किया है.