भोपाल। नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर दिल्ली में सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में राजधानी भोपाल सहित देशभर में कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जता रही है. इसी कड़ी में भोपाल में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधीवादी तरीके से मार्च निकालकर ईडी कार्यालय के बाहर बीजेपी कार्यालय का फैक्स लगा दिया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी की मोदी सरकार देशभर में सीबीआई और ईडी जैसी जांच एजेंसियों का अपने फायदे के लिए दुरुपयोग कर रही है.
कांग्रेस ने गांधीवादी तरीके से जताया विरोध :युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भोपाल की जिला अदालत से एक रैली निकाली. कांग्रेस की रैली भोपाल की ईडी कार्यालय तक पहुंची और कार्यालय के बाहर बीजेपी कार्यालय का फ्लेक्स लगाकर अपना विरोध जताया. युवक कांग्रेस पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि ईडी जैसी जांच एजेंसी जिस तरह से मोदी सरकार के इशारे पर काम कर रही है उसको देखते हुए ईडी कार्यालय का नाम बदलकर बीजेपी कार्यालय रख देना चाहिए. मोदी सरकार सीबीआई, ईडी जैसी संस्थाओं का अपने फायदे के लिए जमकर दुरुपयोग कर रही है. कांग्रेस नेताओं को इनके द्वारा लगातार निशाना बनाया जा रहा है और इसी का नतीजा है कि राहुल गांधी के बाद अब सोनिया गांधी से पूछताछ की जा रही है जबकि इन मामलों में कोई दम नहीं है.