मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

पिता दिग्विजय सिंह को जीत दिलाने में जुटे बेटे जयवर्धन, कहा- सभी 29 सीटों पर होगी कांग्रेस की जीत - mp

भोपाल में राष्ट्रीय कांग्रेस के विधि और मानव अधिकार विभाग के एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जयवर्धन सिंह अपने पिता दिग्विजय सिंह समेत प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीट पर कांग्रेस को जिताने की बात कहते नजर आए. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी द्वारा की गई 72 हजार सालाना स्कीम को महत्वपूर्ण योजना बताया.

पिता दिग्विजय सिंह को जीत दिलाने में जुटे बेटे जयवर्धन, कहा- सभी 29 सीटों पर होगी कांग्रेस की जीत

By

Published : Mar 26, 2019, 11:46 PM IST

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में राष्ट्रीय कांग्रेस के विधि और मानव अधिकार विभाग के एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जयवर्धन सिंह अपने पिता दिग्विजय सिंह समेत प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीट पर कांग्रेस को जिताने की बात कहते नजर आए. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी द्वारा की गई 72 हजार सालाना स्कीम को महत्वपूर्ण योजना बताया.

पिता दिग्विजय सिंह को जीत दिलाने में जुटे बेटे जयवर्धन, कहा- सभी 29 सीटों पर होगी कांग्रेस की जीत


जयवर्धन सिंह ने कार्यक्रम में कहा कि विपक्ष कांग्रेस अध्यक्ष की घोषणा पर बीजेपी हल्ला मचा रही है कि यह पैसा कहा से आएगा, तो मैं बता दूं कि इस योजना में जीडीपी का मात्र डेढ़ प्रतिशत पैसा खर्च होगा.


मंत्री जयवर्धन ने कहा कि उनके विभाग में बीडीए, आईडीए जैसे महत्वपूर्ण विभाग हैं, जिनमें वकीलों के लिए पद रहते हैं. भोपाल, इंदौर नगर निगम के अलावा ऐसे 378 नगरी निकाय हैं. हर नगरीय निकाय में सरकारी वकील को नियुक्त किया जाता है, जिसके लिए हर नगरीय निकाय को आदेश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details