भोपाल: सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण दोनों ही महत्वपूर्ण खगोलीय घटनाएं हैं. दोनों खगोलीय घटनाओं का असर इस धरती और उसके प्रत्येक जीव पर अवश्य ही पड़ता है. वर्ष 2021 का आखिरी सूर्य ग्रहण शनिवार 4 दिसंबर 2021 को लगेगा. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण (total solar eclipse 4 december 2021) है. सूर्यग्रहण (Surya Grahan December 2021) हमेशा अमावस्या तिथि को ही लगता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, शनिवार को लगने वाला सूर्यग्रहण (saturday 4 December 2021) मार्गशीर्ष महीने की अमावस्या तिथि को लगेगा. सूर्य ग्रहण (solar eclipse 2021 on December 4) का वैज्ञानिक और धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्व होता है. शनैश्चरी अमावस्या (Shanishchari Amavasya) के दिन पड़ने वाले सूर्य ग्रहण का आपकी राशि पर क्या असर पड़ेगा जानेंगे इस राशिफल में, यह राशिफल (surya grahan 2021 rashifal) आपकी चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है.
भारत में सूर्य ग्रहण और सूतक
यह एक पूर्ण सूर्य ग्रहण (complete solar eclipse 4 december 2021) है, भारत में सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा इसलिए साल के अंतिम सूर्य ग्रहण (solar eclipse 2021) का भारत में कोई सूतक (Surya grahan sutak time) काल मान्य नहीं होगा.
मेष (Aries) राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मेष राशि वालों के लिए यह सूर्य ग्रहण (surya grahan 2021 rashifal) अष्टम भाव में लगेगा. सूर्य आपके पंचम अर्थात संतान, बुद्धि भाव के स्वामी हैं. मेष राशि वालों के लिए यह सूर्य ग्रहण शुभ नहीं है. शनैश्चरी अमावस्या (shanishchari amavasya) के दिन पड़ने वाले सूर्य ग्रहण के कारण आपकी सेहत में गिरावट हो सकती है. वाहन आदि चलाने में सावधानी बरतें.
Surya Grahan 2021 : भूलकर भी न करें ये काम , ग्रहण सूतक काल के दौरान गर्भवती महिलाएं बरतें विशेष सावधानियां
वृषभ (Taurus) राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृषभ राशि वालों के लिए उनके सप्तम भाव यानी विवाह, पार्टनरशिप के भाव में यह सूर्य ग्रहण लग रहा है. सूर्य आपके सुखेश हैं. वृषभ राशि वालों के लिए यह सूर्य ग्रहण शुभ रहेगा. इस दौरान आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. शनैश्चरी अमावस्या (shanishchari amavasya) के दिन पड़ने वाले ग्रहण के कारण व्यापार में मुनाफा हो सकता है.
मिथुन (Gemini) राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा)
मिथुन राशि वालों को उनके षष्टम भाव में सूर्य ग्रहण (surya grahan 4 december 2021 rashifal) लगेगा. यह ग्रहण आपके लिए शुभ रहेगा. छठे भाव से रोग, ऋण और शत्रुओं का विचार किया जाता है. इस दौरान पुराने विवादों से मुक्ति मिल सकती है. शनैश्चरी अमावस्या (shanishchari amavasya) के दिन पड़ने वाले सूर्य ग्रहण के कारण मिथुन राशि वालों की मनोकामना पूरी होने के योग बनेंगे.
कर्क (Cancer) राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि वालों के पंचम भाव में सूर्य ग्रहण लगेगा. पंचम भाव से बुद्धि, संतान, धन आदि का विचार किया जाता है. इसलिए शनैश्चरी अमावस्या (shanishchari amavasya) के दिन पड़ने वाले सूर्य ग्रहण के कारण आप कोई बड़ा फैसला लेते समय, संतान और धन के मामलों में सावधानी बरतें. दोस्तों के साथ वाद-विवाद हो सकता है.
Surya Grahan 2021 : जानिये वर्ष के अंतिम सूर्य ग्रहण के समय और सूतक काल की संपूर्ण जानकारी
सिंह (Leo) राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह वालों के लिए राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण उनके चतुर्थ भाव में लगेगा. इस स्थान से माता, भौतिक सुखों का विचार किया जाता है इसलिए आपको भौतिक सुख साधनों पर खर्च करने से बचना चाहिए. सिंह राशि वालों को लिए सूर्य राशि स्वामी होते हैं इसलिए संतान, पारिवारिक जीवन में चिंता और विवाद की संभावना है.
कन्या (Virgo) राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण तृतीय भाव (surya grahan rashifal) में लगेगा इस भाव से आपके भाई बहन, आपके पराक्रम का विचार किया जाता है. ग्रहण का प्रभाव आपकी राशि पर शुभ रहेगा. इस दौरान कन्या राशि वालों के साहस और पराक्रम में वृद्धि हो सकती है. कन्या राशि के जातकों के लिए सूर्य द्वादश भाव के स्वामी हो करके होकर तृतीय भाव में संचरण करेंगे.