मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Social Media Campaign: सोशल मीडिया पर चुनावी प्रचार का काम आसान, कोई कर रहा वादे, कोई गिना रहा कमियां - MP Nikay Chunav candidates making promises on social media

मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों में प्रत्याशियों द्वारा डोर-टू-डोर कैंपेन से साथ ही सोशल मीडिया का भी खूब प्रयोग किया जा रहा है. सोशल मीडिया के माध्यम से जहां कांग्रेस बीजेपी की नाकामियां गिना रही है, वहीं बीजेपी के प्रत्याशी वायदों के मैसेज मतदाताओं तक भेज रहे हैं.

Election campaigning on social media made easy
सोशल मीडिया पर चुनावी प्रचार का काम आसान

By

Published : Jul 3, 2022, 8:38 PM IST

भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव में उम्मीदवारों के बीच मुकाबला जमीन पर ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी चल रहा है. उम्मीदवार मतदाताओं तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया पर जमकर सक्रिय हैं. बीजेपी-कांग्रेस के अलावा उम्मीदवारों के फॉलोअर्स की संख्या लगातार घट और बढ़ रही है. सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स के मामले में कांग्रेस ने बीजेपी को पछाड़ दिया है, कांग्रेस का ट्विटर अकाउंट 11 लाख फॉलोअर्स के साथ सबसे आगे चल रहा है, जबकि बीजेपी के फॉलोअर्स की संख्या 10 लाख है. उधर उम्मीदवार अपने प्रचार अभियान और वादों को सोशल मीडिया पर भी डाल रहे हैं.

मैदान में युवा उम्मीदवार ज्यादा: शहर सरकार बनाने में युवा उम्मीदवार बड़ी संख्या में है. इन युवा उम्मीदवारों द्वारा जमीनी मेहनत के साथ सोशल मीडिया का भी खूब उपयोग किया जा रहा है. करीब 868 उम्मीदवार ऐसे हैं, जो निकाय चुनाव में पहली बार वोट डालेंगे और पहली बार ही चुनाव भी लड़ रहे हैं. निकाय चुनाव में 35 साल से कम उम्र के करीब 29 फीसदी प्रत्याशी हैं. इनमें 21 साल के प्रत्याशियों की संख्या 121 है. जबकि 21 से 25 साल के उम्मीदवारों की संख्या 1074 है. इसी तरह 26 से 35 साल के उम्मीदवारों की संख्या 6547 है. यह युवा उम्मीदवार लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं, कई युवा उम्मीदवारों ने कई समर्थकों को सिर्फ सोशल मीडिया पर प्रचार के काम में लगा रखा है. भोपाल के वार्ड 36 से कांग्रेस उम्मीदवार ने तो चुनाव के पहले से ही क्षेत्र में कई व्हॉट्सअप ग्रुप बनवा लिए थे, जिस पर लगातार पोस्ट कराई जा रही हैं

Digital Campaign in Panchayat Elections: एमपी पंचायत चुनाव में डिजिटल क्रांति! दिल्ली और पटना में तैयार हो रही ऑडियो वीडियो प्रचार सामग्री

वोटर्स को रिझाने का तरीका: कांग्रेस और बीजेपी महापौर उम्मीदवार सहित पार्षद पद के उम्मीदवारों ने मतदाताओं की वाट्सअप और दूसरे प्लेटफॉर्म की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया था और अब इस पर वार्ड से जुड़ी समस्याओं के समाधान और वायदों के मैसेज भेजे रहे हैं. कांग्रेस उम्मीदवार जहां सोशल मीडिया पर अव्यवस्थाओं को उजागर कर रहे हैं, वहीं बीजेपी अपने कामों को गिना रही हैं.

यह है फॉलोअर्स की संख्या:

कांग्रेस के फेसबुक पेज पर फॉलोवर्स की संख्या 6 लाख है. जबकि ट्विटर पर फॉलोवर्स की संख्या 12 लाख है.
बीजेपी के फेसबुक पेज पर फॉलोवर्स की संख्या 10 लाख है. जबकि ट्विटर पर फॉलोवर्स की संख्या 10 लाख है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details