मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

'समिधा' की सुरक्षा हटाने पर कांग्रेस पर बरसे गौर और शिवराज, फैसले को बताया घटिया - babulal gaur

एक के बाद एक भाजपा के नेता संघ कार्यालय 'समिधा' की सुरक्षा हटाने को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर और शिवराज सिंह चौहान ने भी कांग्रेस के इस फैसले को घटिया बताया है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 2, 2019, 2:21 PM IST

भोपाल। संघ कार्यालय 'समिधा' की सुरक्षा हटाने को लेकर बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने कांग्रेस सरकार पर चौतरफा हमला बोला है. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर और शिवराज सिंह चौहान ने भी कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. बाबूलाल गौर का कहना है कि अगर संघ को सुरक्षा दी गई थी, तो उसे जारी रखना था. वहीं शिवराज सिंह ने भी सुरक्षा हटाने के फैसले को घटिया बताया है.

समिधा की सुरक्षा हटने पर बाबूलाल गौर का बयान


पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने कहा कि मंत्रियों के यहां भी सुरक्षा-व्यवस्था है, तो संघ कार्यालय से ही सुरक्षा क्यों हटाई गई. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को आवश्यकता थी, तो सभी मंत्रियों के यहां से भी सुरक्षा हटा लेनी थी. इधर बाबूलाल गौर ने पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के संघ कार्यालय को सुरक्षा वापस देने की मांग पर उनका धन्यवाद किया है. साथ ही कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पूरी छवि हिंदू विरोधी है, चाहे वो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हों या फिर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह हों. उन्होंने कहा कि दिग्विजय के एक अच्छा काम करने से पाप नष्ट नहीं होते हैं.

समिधा की सुरक्षा हटने पर शिवराज सिंह का बयान


पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सरकार के संघ कार्यालय से सुरक्षा हटाने के फैसले को घटिया फैसला बताया है. शिवराज का कहना है कि बिना किसी कारण सुरक्षा हटाना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि चुनाव के नाम पर सुरक्षा हटाने के सरकार के कदम की वे निंदा करते हैं. संघ को किसी का डर नहीं है, आतंकवादी संगठन ऐसी संस्था के पीछे लगे रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details