मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

लॉकडाउन से भोपाल के स्लम एरिया के लोगों की बढ़ी परेशानी, कहा-जिंदगी रुक सी गई है - लॉक डाउन से बढ़ी मजदूरों की परेशानी

लॉकडाउन का असर अब दिखने लगा हैं, इससे सबसे ज्यादा गरीब मजदूर प्रभावित हो रहे हैं. भोपाल के स्लम एरिया में रहने वाले लोगों की मुसीबत इस वक्त बढ़ गई है. जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही है.

bhopal news
स्लम एरिया

By

Published : Apr 9, 2020, 3:10 PM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते राजधानी भोपाल में सख्त लॉकडाउन किया गया है.जिससे भोपाल के स्लम एरिया में रहने वाले लोगों की जिंदगी मानो रुक सी गई है. प्रदेश में वैकल्पिक व्यवस्था के लिए ऑनलाइन सब्जी और राशन की व्यवस्था सरकार ने शुरू की है, लेकिन स्लम एरिया में रहने वाले लोगों के लिए ऑनलाइन राशन और सब्जी मंगाना तो दूर नगर-निगम की तरफ से बांटा जा रहा खाना भी ठीक से नहीं मिल पा रहा.

लॉक डाउन से भोपाल के स्लम एरिया में रहने वाले लोगों की बढ़ी परेशानियां

सरकार की ओर टकटकी लगाए बैठा है गरीब

ईटीवी भारत ने जब इन लोगों से बात की तो इन लोगों क दर्द छलक पड़ा. स्लम एरिया में रहने वाले लोगों का कहना है कि इस एरिया में खाना तो बंटता है, लेकिन आधा-अधूरा, काम नहीं मिलने के कारण अब उन्हें दो वक्त की रोटी के लिए तरसना पड़ रहा है. ऑनलाइन व्यवस्था से दूर ये गरीब मजदूर आज भी सरकार की तरफ टकटकी लगाकर देख रहे हैं कि शायद कोई उनकी तरफ भी मदद बढ़े.

नहीं मिल पा रहा राशन

दूसरी तरफ नगर निगम की तरफ से खास तौर से स्लम, झुग्गी वाले एरिया में भोजन के पैकेट बंटवाये जा रहे हैं, जबकि 3 महीने का राशन भी दिया जा रहा है. राशन कार्ड वालों को साथ ही जिनके पास राशन कार्ड नहीं है वो भी अपना नाम लिखवा कर राशन ले सकते हैं. लेकिन जमीनी हकीकत तो यही है कि इतने से काम से इन मजदूरों का घर ठीक से चल नहीं पा रहा है. कोरोना से गरीब सबसे ज्यादा परेशान हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details