मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

फिर हुआ रोडमल नागर का विरोध, बीजेपी कार्यालय के बाहर लगे शिवराज के खिलाफ नारे - bjp office

राजगढ़ के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रोडमल नागर को टिकट देने का विरोध किया है, नाराज कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के दबाव में नागर को टिकट देने का आरोप लगाया और उनके खिलाफ बीजेपी कार्यालय के बाहर नारेबाजी भी की.

बीजेपी कार्यकर्ताओं की नारेबाजी

By

Published : Apr 11, 2019, 10:22 PM IST

भोपाल। बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर राजगढ़ लोकसभा में मौजूदा सांसद रोडमल नागर के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ नारेबाजी की गई. राजगढ़ से आये बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए रोडमल नागर के टिकट को बदलने की मांग की.

बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते कार्यकर्ताओं का आरोप है की शिवराज सिंह चौहान के दबाव में रोडमल नागर को एक बार फिर टिकट दिया गया है, जबकि क्षेत्र में उनकी हालत खराब है. नाराज कार्यकर्ताओं ने शिवराज सिंह के खिलाफ नारेबाजी के खिलाफ रोडमल नागर के टिकट को बदले जाने की मांग की.

बीजेपी कार्यकर्ताओं की नारेबाजी

ये पहला मौका नहीं है जब राजगढ़ से आए कार्यकर्ताओं ने सांसद और बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया हो. इससे पहले भी प्रदेश कार्यालय में चुनाव समिति की बैठक के दौरान भी बड़ी संख्या में आये कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के सामने अपनी नाराजगी जताते हुए रोडमल नागर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details