भोपाल।टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी वैसे तो सुर्खियों में हमेशा अपनी खूबसूरती और एक्टिंग को लेकर रहती हैं, लेकिन इस बार वह अपने दिए एक बयान को लेकर विवाद में फंस गई हैं. श्वेता तिवारी ने भोपाल में भगवान को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है. इसके बाद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने श्वेता के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दे दिया है.
भगवान का अपमान बर्दाश्त नहीं: नरोत्तम मिश्रा
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि श्वेता तिवारी का बयान बेहद आपत्तिजनक है. भगवान का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को 24 घंटे में तथ्यों और संदर्भ की जांचकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है, जिसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा. भोपाल पुलिस कमिश्नर से कहा है कि इस मामले की जांच कर चौबीस घंटे में रिपोर्ट दी जाए. वहीं कयास यह भी लगाया जा रहा है कि श्वेता तिवारी पर भोपाल पुलिस केस दर्ज कर सकती है. दरअसल, पूर्व में भी इस तरह के कई मामले एमपी में सामने आए हैं. इसके बाद प्रदेश की सरकार ने एक्शन लिया था. (Narottam Mishra on Shweta Tiwari Statement)
श्वेता ने ये विवादित बयान दिया था