मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

shreya ghoshal ने शेयर की अपने बेटे की First फोटो, जानिए क्या रखा है उसका नाम - श्रेया घोषाल के बच्चे की फोटो

मशहूर Bollywood singer श्रेया घोषाल ने 22 मई को अपने बेटे को जन्म दिया था. श्रेया ने यह खुशी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की थी. अब श्रेया ने अपने Baby की First फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है.

shreya Ghoshal baby pic
श्रेया घोषाल के बेबी की तस्वीर

By

Published : Jun 3, 2021, 10:00 AM IST

Updated : Jun 3, 2021, 11:48 AM IST

भोपाल। Bollywood सिंगर श्रेया घोषाल ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया. उनके फैंस को बड़ी बेसब्री से उनके Baby की पहली झलक का इंतजार था. अब Shreya Ghoshal ने सोशल मीडिया के जरिए बेटे की पहली झलक दिखा दी है.

श्रेया घोषाल ने अपने बेटे के नाम की घोषणा भी कर दी है. श्रेया ने बेटे का नाम देवयान मुखोपध्याय (Devyaan Mukhopadhyaya) रखा है. श्रेया ने बताया कि 22 मई को दुनिया में आए बेटे ने उनकी Life को पूरी तरह बदल दिया है.

श्रेया ने लिखा है कि बेटे की पहली झलक देखने के बाद उन्हें जो feel हुआ वो सिर्फ Parents ही समझ सकते हैं. श्रेया ने कहा कि ये सब उन्हें सपने जैसा लग रहा है.

shreya ने tweet के जरिए शेयर की अपने बेटे की फोटो

श्रेया ने जो फोटो शेयर की है उसमें उनके पति शिलादित्य भी नजर आ रहे हैं. दोनों ने बच्चे को हाथों से पकड़ा हुआ है. कपल अपने बच्चों को बेहद प्यार से देख रहा है. फोटो में देवयान का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. बस दूर से झलक सी दिखाई गई है. श्रेया की इस Post पर लोग बधाई दे रहे हैं.

22 मई को Social Media पर Shreya Ghoshal ने बताया था कि उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. ये एक वर्चुअल गोद भराई थी. जिसमें उनके सभी करीबियों को जोड़ा गया था.

श्रेया घोषाल का जन्म एक बंगाली परिवार में हुआ. वे कोटा के पास एक छोटे-से कस्बे रावतभाटा में पली-बढ़ीं. उनके पिता भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र में नाभिकीय ऊर्जा संयन्त्र में इंजीनियर के रूप में भारतीय नाभिकीय ऊर्जा निगम के लिए काम करते हैं.

Last Updated : Jun 3, 2021, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details