मध्य प्रदेश

madhya pradesh

राज्य शूटिंग अकादमी को मिली नई सौगात, मंत्री जीतू पटवारी ने किया भूमिपूजन

By

Published : Feb 10, 2020, 2:03 PM IST

मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में बनने वाले 2 नए शॉटगन शूटिंग रेंज और 2 नवीन हॉकी सिंथेटिक टर्फ का भूमिपूजन किया गया.

New shotgun shooting range and hockey synthetic turf to be built in bhopal
राज्य शूटिंग अकादमी को मिली नई सौगात

भोपाल। प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने और प्रदेश में खेलों के लिए अच्छा वातावरण तैयार करने की लगातार कोशिश कर रही है. इसी क्रम में राज्य शूटिंग अकादमी को नई सौगात दी है, जिसके तहत सोमवार को यहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर की 2 नए शॉटगन शूटिंग रेंज एवं 2 नवीन हॉकी सिंथेटिक टर्फ का भूमिपूजन किया गया.

शॉटगन शूटिंग रेंज और हॉकी सिंथेटिक टर्फ का भूमिपूजन

निर्माण कार्यों का भूमिपूजन खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने किया, वहीं इस मौके पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, पर्यटन मंत्री सूरेंद्र सिंह बघेल के अलावा खेल एवं युवा कल्याण के अधिकारियों के साथ ही राज्य शूटिंग अकादमी के अधिकारी भी मौजूद रहे.

राज्य शूटिंग अकादमी को मिली नई सौगात

इन निर्माण कार्यों का हुआ भूमिपूजन

  • हॉकी खिलाड़ियों के लिए 19 करोड़ 96 लाख की लागत से दो सिंथेटिक टर्फ.
  • शूटिंग खिलाड़ियों के लिए 5 करोड़ 22 लाख की लागत से दो ट्रैप एवं स्कीट रेंज.

मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों के लिए पहले से भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मौजूद हैं, वहीं अब इन निर्माण कार्यों के पूरा हो जाने के बाद शूटिंग अकादमी में सुविधाएं तो बढ़ेंगी ही, वहीं अकादमी का देश में एक अलग नाम भी बनेगा. नया क्रिकेट स्टेडियम बनने के भी संकेट जीतू पटवारी ने दिए हैं. इन निर्माण से मप्र के खिलाड़ियों को सिंथेटिक टर्फ, ट्रैप और स्कीट रेंज का लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details