भोपाल। अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाली भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली और पूर्व सीएम बाबूलाल गौर के श्रद्धाजंलि सभा में प्रज्ञा ने कहा कि कांग्रेस बीजेपी नेताओं पर 'मारक शक्ति' का प्रयोग कर रही है. उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए शोभा ओझा ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा अपना मानसिक संतुलन खो चुकी हैं. इसलिए उन्हें इलाज की जरुरत है.
मानसिक संतुलन खो चुकीं साध्वी प्रज्ञा को इलाज की सख्त जरूरतः कांग्रेस - bhopal news
बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के एक विवादित बयान से सूबे की सियासत फिर गरमा गई है. उन्होंने पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली और पूर्व सीएम बाबूलाल गौर की श्रद्धाजंलि सभा में कहा था कि विपक्ष मारक शक्ति का प्रयोग कर रहा है. उनके इस बयान पर कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर अपना मानसिक संतुलन खो चुकी हैं.
शोभा ओझा ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का बयान आपत्तिजनक, निंदनीय और मूर्खतापूर्ण है. आधुनिक युग में भी एक सांसद की ऐसी संकीर्ण और दकियानूसी सोच के बाद भी यदि बीजेपी उन पर कार्रवाई नहीं करती तो ये प्रज्ञा द्वारा की जा रही आधारहीन बयानबाजी और उनकी घृणित व आपत्तिजनक राजनीति को बीजेपी का पूर्ण समर्थन ही माना जाएगा.
शोभा ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने पहले शहीद करकरे का अपमान किया, फिर गोडसे का गुणगान और अब उनके द्वारा दिया गया बयान ये बताता है कि उनका बौद्धिक स्तर और अंधविश्वासी व घृणित मानसिकता पूरी तरह से उजागर हो गई है, लेकिन बीजेपी उन पर कार्रवाई की बात करती है. पर अब तक ऐसा कुछ हुआ नहीं है. इस तरह का बयान प्रज्ञा का दिवलियापन साफ दर्शाता है. बता दें कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था कि उन्हें संदेह है कि विपक्ष द्वारा बीजेपी नेताओं पर 'मारक शक्ति' का प्रयोग किया जा रहा है.