मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

PM किसान सम्मान निधि योजना का लाभ क्यों नहीं लेने दे रही प्रदेश सरकार: शिवराज - MP

मध्य प्रदेश के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल पाने पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सूबे के मुखिया कमलनाथ को पत्र लिखा है.

शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश

By

Published : Mar 3, 2019, 5:52 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल पाने पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सूबे के मुखिया कमलनाथ को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में कहा है कि प्रदेश सरकार ने केंद्र को प्रदेश के सीमांत किसानों की सूची अब तक नहीं भेजी है, जिससे किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

दरअसल, इस योजना के तहत देश भर के किसानों को हर साल 6 हजार रुपये का लाभ दिया जाना है, जिसकी पहली किश्त किसानों के खाते में डाली जा चुकी है, लेकिन मध्य प्रदेश शासन द्वारा केंद्र को सूची नहीं भेजने के कारण प्रदेश के किसानों को अब तक इसका लाभ नहीं मिला है. शिवराज सिंह ने लिखा है कि यदि कांग्रेस सरकार किसानों की हितैषी है तो वह तुरंत ऐसे किसानों की सूची केंद्र को भेजे जो योजना के हितग्राही हैं.

1

इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए पूछा है कि क्यों सूची नहीं भेजी जा रही है. उन्होंने कहा कि किसानों के खाते में2 हजार रुपये डालने से क्यों रोका जा रहा है. अगर कांग्रेस को लगता है कि राशि कम है तो सरकार भी किसानों के खाते में राशि डाले, लेकिन इसको न रोके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details