मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस की बैठक में लगे फ्लेक्स पर मध्यप्रदेश की जगह लिखा 'मध्यदेश', शिवराज ने उड़ाई खिल्ली - मध्यदेश

भोपाल में आयोजित एक बैठक में लगाए गए फ्लेक्स में कांग्रेस ने मध्यप्रदेश का नाम ही बदल डाला. सभी फ्लेक्स पर मध्य प्रदेश की जगह पर मध्यदेश लिखा गया, इस पर शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा तो वहीं गृहमंत्री बाला बच्चन इस पर बोलने से बचते नजर आए.

बैठक में लगा फ्लेक्स

By

Published : Sep 20, 2019, 10:07 PM IST

भोपाल। केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाने कांग्रेस द्वारा आयोजित बड़ी बैठक में लगाए गए फ्लेक्स में कांग्रेस ने मध्यप्रदेश का नाम ही बदल डाला. सभी फ्लेक्स पर मध्य प्रदेश की जगह पर मध्यदेश लिखा गया. हद तो ये हो गई कि कार्यक्रम स्थल के पीछे लगाए गए बड़े फ्लेक्स पर भी मध्य प्रदेश गलत लिखा गया, लेकिन किसी भी कांग्रेस नेता की इस पर नजर नहीं पड़ी, जबकि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद थे. इस गलती को लेकर शिवराज सिंह ने भी कांग्रेस को टारगेट किया.

कांग्रेस से हो गई चूक


कांग्रेस की इस गलती को देख पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी निशाना साधने से नहीं चूके, उन्होंने इसको उजागर करने के लिए एक ट्वीट किया और उसमें लिखा -
'ये है कांग्रेस का असली रूप, जिसने कभी ना देश की परवाह की ना प्रदेश की, जो लोग मध्यप्रदेश भी ठीक से नहीं लिख सकते, उनसे हम जनता क्या, कौनसी, और कैसी उम्मीद रखे? आप ही बताइए...'

जब इसको लेकर गृहमंत्री बाला बच्चन से पूछा गया तो वे भी सवाल को टाल गए बार-बार पूछे जाने के बाद भी उन्होंने इस सवाल का जवाब नहीं दिया, गौरतलब है कि केंद्र कि मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाने कांग्रेस ने भोपाल के मानस भवन में प्रदेश स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया था. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया के अलावा मंत्री मंडल के सभी सदस्य और विधायक भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details