मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

करते हैं तमाशा, अजूबा बन गई है कमलनाथ कैबिनेट, एमपी सरकार पर शिवराज सिंह का तंज - कांग्रेस

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि कमलनाथ कैबिनेट अजूबा बन गई है, जिसमें कैबिनेट मंत्री लड़ते हैं और तमाशा करते हैं. मुख्यमंत्री और मंत्री में टकराव हो रहा है. गुटबाजी की राजनीति चल रही है.

शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Jun 21, 2019, 9:10 PM IST

भोपाल। कमलनाथ कैबिनेट में मंत्रियों के बीच टकराव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि कैबिनेट अजूबा बन गई है, जिसमें कैबिनेट मंत्री लड़ते हैं और तमाशा करते हैं. मुख्यमंत्री और मंत्री में टकराव हो रहा है. गुटबाजी की राजनीति चल रही है और मंत्री अलग-अलग बैठक कर रहे हैं. उन्होंने कहा सरकार अब नियंत्रण खो चुकी है, अनुशासन तार-तार हो गया है, अब सरकार की प्रशासन पर पकड़ नहीं रही इसलिए आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही है, जिनमें निर्दोष लोग पिस रहे हैं.

एमपी सरकार पर शिवराज सिंह का तंज

कैबिनेट की बैठक के दौरान सिंधिया सर्मथक मंत्रियों और मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच टकराव हुआ था, जिसमें प्रदुम्न सिंह तोमर और सुखदेव पांसे के बीच टकराव देखने को मिला. जिसके बाद से अटकलें लगाई जा रही हैं कि अब कमलनाथ सरकार दो मंत्रियों की छुट्टी करने वाले है. हालांकि अब तक ऐसी कोई सुगबुगाहट सामने नहीं आई है.


कांग्रेस की सरकार बनने के बाद ही कमलनाथ सरकार पर सभी गुटों के विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल करने की चुनौती थी. जैसे-तैसे पार्टी ने सभी गुटों को संतुष्ट किया तो विभाग बंटवारे में मुख्यमंत्री के पसीने छूट गये और अभी भी सबको साथ लेकर चलना सीएम कमलनाथ के लिये बड़ी चुनौती से कम नहीं है, क्योंकि अब गुटबाजी खुलकर सामने आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details