मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

UP-UK Assembly Election 2022: शिवराज करेंगे यूपी और उत्तराखंड में चुनाव प्रचार, बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में मांगेंगे वोट - know up election star campaigners schedule

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चुनावी बिगुल बज चुका है. इसके साथ ही बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी दोनों ही राज्यों में अपना आधार मजबूत करना चाहती है. पार्टी 300 प्लस के टारगेट पर काम कर रही है. इसे देखते हुए पार्टी ने सीएम शिवराज से साथ ही एमपी के कई नेताओं को स्टार कैंपेनर के रुप में उतारा है और उन्हे जिम्मेदारी सौंपी है. (know up election star campaigners schedule) एमपी और यूपी के बॉर्डर से लगती विधानसभा सीटों पर एमपी के नेताओं को चुनाव प्रचार में उतारा जा रहा हैं.

CM Shivraj will campaign in Uttar Pradesh and Uttarakhand assembly elections
सीएम शिवराज करेंगे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार

By

Published : Feb 4, 2022, 12:21 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी दिनों में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में बीजेपी के उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार करने जाएंगे. बीजेपी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री चौहान आगामी एक पखवाड़े में आठ से ज्यादा दिन उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करने जाने वाले हैं. सीएम शिवराज चार दिन छह, सात, 10 और 11 फरवरी को उत्तराखंड के प्रवास पर रहेंगे और वहां बीजेपी के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगे. इसी तरह यूपी में 13, 14, 18 और 19 फरवरी को उत्तर प्रदेश में पार्टी का प्रचार करेंगे.

एमपी के नेताओं के सहारे यूपी की चुनावी जीत, कांग्रेस-बीजेपी ने मैदान में उतारे अपने-अपने दिग्गज

एमपी के नेताओं को मिली जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होने वाले हैं, इन चुनाव में मध्य प्रदेश के भी कई नेता प्रचार के लिए जाएंगे. वहीं कई नेताओं की वहां तैनाती भी कर दी गई है. उत्तर प्रदेश के कई जिले मध्य प्रदेश के चंबल, ग्वालियर, विंध्यांचल, बुंदेलखंड से जुड़े हुए हैं. इन जिलों के लोगों के आपस में रिश्ते भी हैं, इसलिए पार्टी इन इलाकों के नेताओं को उत्तर प्रदेश प्रचार के लिए भेज रही है. प्रदेश से सबसे ज्यादा मांग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की रहती है और उनके प्रचार के लिए दौरे भी कई राज्यों में होते हैं.

इनपुट - आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details