मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस आसन्न पराजय से बौखला गई है, मंत्री हत्याएं करवा रहे हैं: शिवराज सिंह चौहान

इंदौर में मतदान के दौरान बीजेपी को वोट देने पर 65 वर्षीय नेमीचंद तंवर की गोली मारकर हत्या मामले में पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है. उन्होंने कहा कि सत्ता के नशे में चूर होकर मंत्री हत्याएं करवा रहे हैं.

शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री

By

Published : May 20, 2019, 12:06 AM IST

भोपाल| इंदौर में मतदान के दौरान बीजेपी को वोट देने पर 65 वर्षीय नेमीचंद तंवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या से पहले मृतक के बेटे का कांग्रेस नेता अरूण शर्मा, बेटे नवीन शर्मा और पंकज के साथ विवाद हुआ था. अब इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है उन्होंने कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है. उन्होंने कहा कि सत्ता के नशे में चूर होकर मंत्री हत्याएं करवा रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिस तरह से एग्जिट पोल सामने आए हैं कांग्रेस आसन्न पराजय से बौखला गई है. हमारे कार्यकर्ता नेमीचंद तंवर पर तुलसी सिलावट के गुंडों ने हमला किया. उसने बीजेपी को वोट दिया था इसकारण उनके ऊपर गोली चलाई गई. कांग्रेस के मंत्री मध्यप्रदेश को चुनावी हिंसा के आग में झोंकना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि ये हिंसा असहनीय है, प्रशासन तत्काल कार्रवाई करे.

शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री

उन्होंने कहा कि वे इस मामले में चुप नहीं बैठेंगे. अगर कार्यवाई नहीं हुई तो बीजेपी मैदानी लड़ाई लड़ेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता के नशे में चूर होकर मंत्री हत्याएं करवा रहे हैं. प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार आई है कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से बिगड़ गई है, निर्दोष लोगों को मारा जा रहा है, अपराधियों के हौसले बुंलद है. साथ ही कहा कि वे कल उस क्षेत्र में जाएंगे और नेमीचंद्र तंवर के परिवार से भी मिलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details