मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

हवाई जहाज यात्रियों के लिए खुशखबरी: इंदौर से गोंदिया और हैदराबाद के लिए फ्लाइट्स का शुभारंभ - Shivraj Singh Chouhan launched Indore Gondia Hyderabad flight

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंदौर-गोंदिया-हैदराबाद फ्लाइट का शुभारंभ कर दिया है. इस तरह से इंदौर अब हैदराबाद और महाराष्ट्र के गोंदिया से जुड़ गया है. (Indore Gondia Hyderabad flight launched)

Shivraj Singh Chouhan launched Indore-Gondia-Hyderabad flight through video conferencing
इंदौर से गोंदिया और हैदराबाद के लिए फ्लाइट्स का शुभारंभ

By

Published : Mar 13, 2022, 12:08 PM IST

Updated : Mar 13, 2022, 12:29 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंदौर-गोंदिया-हैदराबाद फ्लाइट का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा, "ये सिर्फ यात्रा ही नहीं बल्कि निवेश की दृष्टि से भी फायदेमंद साबित होगी. यहां से और अंतरराष्ट्रीय उड़ाने भी शुरू की जाएंगी."

हैदराबाद, गोंदिया से जुड़ा इंदौर
इससे पहले शनिवार को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौर एयरपोर्ट को मध्य प्रदेश के साथ ही देश के प्रत्येक एयरपोर्ट से जोड़ने की बात भी कही. साथ ही उन्होंने घोषणा की थी कि इंदौर को हैदराबाद और महाराष्ट्र के गोंदिया से भी जोड़ा जाएगा. सिंधिया ने बताया था कि जब वह इंदौर एयरपोर्ट पर उतरे तो उन्होंने एक पैसेंजर से बात की तो इस दौरान उसने कहा कि वह इंदौर से डायरेक्ट दुबई जा रहा है. आने वाले दिनों में इंदौर को विश्व के अलग-अलग देशों से भी जोड़ने की योजना बनाई जा रही है.

Last Updated : Mar 13, 2022, 12:29 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details