भोपाल. संसदीय बोर्ड से हटाए जाने के बाद पहली बार सीएम शिवराज ने इस मामले पर shivraj on bjp parliamentry board बयान दिया है. उन्होंने एक निजी कार्यक्रम में संसदीय बोर्ड से हटाए जाने को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि अगर पार्टी मुझे दरी बिछाने का काम देगी तो भी मैं उसे इसी तरह स्वीकार करूंगा ये राष्ट्र निर्माण का काम है. शिवराज ने कहा कि first reaction after out of bjp parliamentary पार्लियामेंट्री बोर्ड में कई योग्य कार्यकर्ता शामिल हैं. मुझे इस तरह का कोई अहम नहीं है कि मैं योग्य हूं. पार्टी ने मुझे बीते कई वर्षों में कई काम दिए हैं. ये पार्टी तय करती है कि आपको क्या करना. पार्टी ने जो भूमिका तय की है हमारा काम उसे निभाना है.
बीजेपी एक विशाल परिवार है,यहां अनेकों योग्य लोग हैं:पार्लियामेंट्री बोर्ड की नई टीम को लेकर शिवराज ने कहा कि आपके बारे में पार्टी तय करती है कि आपको क्या करना है. इसीलिए भारतीय जनता पार्टी जो भूमिका तय कर दे उसको पूरी मेहनत और प्रमाणिकता के साथ निभाना है. मैं कहां हूं ये सोचा तो आप मिशन का हिस्सा नहीं हैं आप तो स्वार्थी हो गए. आपके बारे में पार्टी सोचेगी कि आप को क्या करना है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक विशाल परिवार है. यहां एक नहीं अनेकों योग्य व्यक्ति हैं. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को संसदीय बोर्ड की नई टीम बनी है उसके लिए बधाई भी दी. उन्होंने कहा की टीम में पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण को ध्यान में रखकर योग्य कार्यकर्ताओं को रखा गया है.