भोपाल। दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर तो निशाना साधा, लेकिन कांग्रेस की हार पर बोलने से बचते नजर आए. वही कमलनाथ के बयान पर शिवराज सिंह चौहान पलटवार करते हुए कहा कि, 'जो कांग्रेस दिल्ली में तबाह हो गई है, वो हम पर निशाना साध रहे हैं'.
शिवराज ने कमलनाथ पर कसा तंज, कहा- बर्बाद गुलिस्तां करने को बस एक ही उल्लू काफी है - दिल्ली विधानसभा चुनाव
दिल्ली चुनाव परिणाम पर सीएम कमलनाथ के बायन पर शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि, जो तबाह हो गए, वो हम पर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस को सबकुछ पता था, तो फिर कमलनाथ दिल्ली में स्टार प्रचाकर बनकर क्यों गए.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, कांग्रेस के नेताओं के बयान सुनकर यही कहावत याद आती है कि, 'बर्बाद गुलिस्तां करने को एक ही उल्लू काफी है, हर शाख पर उल्लू बैठा है अंजामे गुलिस्तां क्या होगा'. उन्होंने कहा कि, अगर कमलनाथ को पहले से परिणामों की जानकारी थी तो स्टार प्रचारक बनकर दिल्ली में प्रचार करने क्यों गए.
पूर्व सीएम ने कहा कि, कांग्रेस पूरे देश से खत्म होती जा रही है. दिल्ली में तो एक भी सीट नहीं मिल रही. फिर भी हम पर निशाना साध रही है. शिवराज सिंह ने कहा कि, भले ही बीजेपी दिल्ली की लड़ाई में पिछड़ी हो. लेकिन हमने पहले से अच्छा प्रदर्शन किया है. अभी कई सीटों पर नजदीकी मुकाबला है, जहां हम जीत सकते है. वोट शेयर हमारा पहले से बढ़ा है.