भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार गिरने पर कहा कि जिस दिन यह सरकार बनी थी उसी दिन इसका गिरना तय हो गया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास ही ऐसा है जिस भी सरकार को उसने समर्थन दिया है. उसी के साथ धोखा किया है.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस हमेशा धोखा करती आई है. देश के सियासी इतिहास को देखा जाए तो चाहे चरण सिंह की सरकार हो, या फिर एचडी देवेगोड़ा, आई के गुजराल ये सभी ऐसे प्रधानमंत्री रहे जिनकी सरकार कांग्रेस ने गिरवाई. उन्होंने कहा कि एचडी कुमारस्वामी तो ऐसे मुख्यमंत्री थे जो अपने कार्यकाल के दौरान रोते ही रहे. जबकि वे रोते हुए चले भी गए. मुझे उनसे सहानुभूति है. लेकिन कांग्रेस कभी भी गठबंधन धर्म का पालन नहीं करती है.