नई दिल्ली/भोपाल। दिल्ली की सत्ता पर वापसी करने के लिए भारतीय जनता पार्टी तमाम प्रयास करती नजर आ रही है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में गृह मंत्री अमित शाह से लेकर विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में उतर चुके हैं. सोमवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली के बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित कर बीजेपी प्रत्याशी लता सोढ़ी के लिए जनता से वोट मांगे.
शिवराज सिंह चौहान का अरविंद केजरीवाल पर हमला, कहा- केजरीवाल ने जनता को ठगा - भाजपा प्रत्याशी लता सोढ़ी
शिवराज सिंह चौहान ने कहा दिल्ली की जनता एकतरफा भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ी है. दिल्ली वालों को प्रधानमंत्री मोदी पर पूरा विश्वास है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को केवल ठगा है.
![शिवराज सिंह चौहान का अरविंद केजरीवाल पर हमला, कहा- केजरीवाल ने जनता को ठगा shivraj singh chaouhan on kejriwal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5868141-thumbnail-3x2-bhopal.jpg)
'बीजेपी के साथ दिल्ली की जनता'
ईटीवी भारत से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा दिल्ली की जनता एकतरफा भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ी है. दिल्ली वालों को प्रधानमंत्री मोदी पर पूरा विश्वास है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को केवल ठगा है. अब दिल्ली की जनता केजरीवाल की असलियत से वाकिफ हो चुकी है.
'प्रदूषण पर केजरीवाल ने नहीं उठाया कोई कदम'
केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा बनाए गए मोहल्ला क्लीनिक में कुत्ते सोते नजर आते हैं. मोहल्ला क्लीनिक में डॉक्टर और दवाइयों का कुछ अता-पता नहीं है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण एक विशाल समस्या है. इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.