भोपाल।विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय के पास उद्यान परिसर में पौधारोपण किया. इस मौके पर सीएम शिवराज ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि आज के दिन हमें कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए. वृक्षारोपण पृथ्वी बचाने का सबसे अहम संदेश है, जो हमे अपनी आने वाली पीढ़ियों को देना है.
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सीएम शिवराज ने किया पौधारोपण , कहा- एक पौधा जरूर लगाएं - पौधारोपण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मंत्रालय के परिसर में वृक्षारोपण किया. सीएम ने इस दौरान सभी के से आज के दिन एक-एक पौधा लगाने की अपील की है.
सीएम शिवराज ने कहा कि अगर धरती को बचाना है तो हमें सबसे पहले पर्यावरण को बचाना होगा, इसके लिए पौधारोपण करना जरुरी है, क्योंकि जब पेड़ होंगे तभी तो प्रकृति होगी. सीएम ने कहा कि पिछले ढाई महीनें में लॉकडाउन के दौरान हमें प्रकृति का एक नया रंग देखने को मिला है. मौसम काफी हद तक साफ हुआ. इसलिए जरुरी है कि इस बदलाव को बनाए रखना चाहिए.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वैज्ञानिकों का मानना है कि धरती का तापमान लगातार बढ़ रहा है, यह चिंताजनक है ऐसा अनुमान है कि वर्ष 2050 तक इसमें 2 डिग्री सेंटीग्रेड की वृद्धि हो जाएगी. ग्लेशियर पिघल रहे हैं और कई प्राकृतिक आपदाओं का सामना भी हमें करना पड़ सकता है. इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि पानी की एक-एक बूंद को बचाना चाहिए. नदियां स्वच्छ रखें और हम प्रकृति का दोहन न करें.