मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

शिवराज सिंह ने बुलाई कानून व्यवस्था पर बड़ी बैठक, खरगोन सहित मालवा निमाड़ की घटनाओं पर चर्चा - Madhya Pradesh law and order situation

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य की कानून व्यवस्था पर चर्चा के लिए पुलिस और गृह विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में विशेष रूप से राम नवमी को प्रदेश में हुई हिंसा को लेकर बात हो रही है. (Shivraj Singh Chauhan called meeting)

Shivraj Singh Chauhan called meeting to review Madhya Pradesh law and order situation
शिवराज सिंह ने बुलाई कानून व्यवस्था पर बड़ी बैठक

By

Published : Apr 12, 2022, 9:52 AM IST

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन सहित मालवा निमाड़ में हुईं हिंसक घटनाओं के मद्देनजर मंगलवार की सुबह 10 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई. इस बैठक को राज्य की कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए बुलाई गई है.

राम नवमी पर खरगोन में हिंसा

पुलिस और गृह विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक:सीएम के साथ बैठक में पुलिस और गृह विभाग के आला अधिकारी शामिल होंगे. बैठक में मुख्य रूप से सीएस, डीजीपी, एसीएस होम,एडीजी इंटेलीजेंस,पीएस मुख्यमंत्री, ओएसडी मुख्यमंत्री योगेश चौधरी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे. ये बैठक मुख्यमंत्री निवास पर होगी.खरगोन में रामनवमी पर हिंसा! कई इलाकों में कर्फ्यू, CM बोले- दंगाइयों के लिए जगह नहीं

राम नवमी के दिन खरगोन में हुई थी हिंसक घटनाएं: खरगोन में रविवार की शाम को निकले चल समारोह पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया जिससे वहां भगदड़ मच गई. इस दौरान पुलिस की संख्या कम होने के कारण हिंसा भड़क गई. पुलिस ने काफी प्रयास किया हालात को संभालने का, लेकिन उपद्रवियों के सामने पुलिस असहाय दिखी. उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग भी किया. बाद में पुलिस ने किसी प्रकार चल समारोह फिर से शुरू कराया, लेकिन कुछ ही देर में हालात फिर बिगड़ गया. इसके बाद रातभर उपद्रिवयों ने शहर के कई हिस्सों में उत्पात मचाया. वहीं, इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसी भी दंगाई को बख्शा नहीं जाएगा. दंगाइयों की पहचान कर ली गई है. सीएम ने कहा कि जितनी संपत्ति का नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई दंगाइयों से की जाएगी.

खरगोन में हिंसा के बाद तैनात पुलिस बल

जिस घर से पत्थर चले, उन घरों को पत्थरों का ढेर बना देंगे :गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सख्त लहजे में कहा कि जिस किसी ने भी पत्थर फेंककर प्रदेश की शांति भंग करने का प्रयास किया है, वे तैयार रहें. अब उनके घरों को पत्थर का ढेर बना दिया जाएगा. गृह मंत्री ने कहा कि खरगोन की घटना में अब तक 77 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अभी और लोगो की गिरफ्तारी होगी.

( Madhya Pradesh law and order situation ) (Shivraj Singh Chauhan called meeting)(Khargone Ram Navami Violence)

ABOUT THE AUTHOR

...view details