मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सुन लो कमलनाथ मैं इस माटी का बेटा हूं, सरकार की ईंट से ईंट बजा दूंगा, अन्याय नहीं होने दूंगा- शिवराज सिंह चौहान - Lok Sabha Elections 2019

शिवराज ने कहा कि कमलनाथ हेलीकॉप्टर नहीं उतरने देंगे तो हम कार से छिंदवाड़ा जाएंगे. कार से नहीं उतरने दोगे तो पैदल जाएंगे, लेकिन छिंदवाड़ा की जनता से मिलकर जाएंगे.

शिवराज का कमनाथ सरकार पर वार

By

Published : Apr 24, 2019, 9:27 PM IST

Updated : Apr 25, 2019, 12:01 AM IST

छिंदवाड़ा। प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ से छिंदवाड़ा लोकसभा प्रत्याशी नत्थनशाह कवरेती के पक्ष में प्रचार करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे. यहां उन्होंने कमलनाथ और गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा.

शिवराज का कमनाथ सरकार पर वार

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा चुनाव के चलते चौरई में विशाल आम सभा को संबोधित किया. पूर्व मुख्यमंत्री ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि मामा ने उन्हें सरकार बनाने का मौका दिया है. पिछले 15 साल तक मामा की सरकार थी, तब कोई हेलीकॉप्टर उतारने से मना नहीं किया गया, लेकिन कमलनाथ की सरकार शिवराज से डर रही है, इसलिए उमरेठ में 5 बजे के बाद हेलीकॉप्टर उतरने के लिए कलेक्टर ने उन्हें फोन करके मना कर दिया है.

शिवराज ने कहा कि कमलनाथ हेलीकॉप्टर नहीं उतरने देंगे तो हम कार से छिंदवाड़ा जाएंगे. कार से नहीं उतरने दोगे तो पैदल जाएंगे, लेकिन छिंदवाड़ा की जनता से मिलकर जाएंगे. शिवराज ने तंज कसते हुए कहा कि ममता के बाद अब कमलनाथ ने भी हेलीकॉप्टर नहीं उतारने दिया. वहीं कलेक्टर पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सुन ले पिट्ठू कलेक्टर हमारे भी दिन आएंगे, तब तेरा क्या होगा.

शिवराज ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इस समय गर्मी बढ़ ही गई, लेकिन राहुल गांधी की चुनाव की गर्मी बढ़ गयी है. वे झुठ बोलने का रिकॉर्ड तोड़ रहे, कभी बोलते है चौकीदार चोर है, कभी बोलते है 72 हजार खाते में आएंगे,10 दिन में कर्जा माफ करेंगे, नहीं तो मुख्यमंत्री बदल देंगे. उस दौरान शिवराज ने जनता से बीजेपी को वोट देने की अपील भी की.

Last Updated : Apr 25, 2019, 12:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details