भोपाल।मध्य प्रदेश में 21 जून को हुए रिकार्ड वैक्सीनेशन से शिवराज विरोधियों को जैसे वैक्सीन का एंटीडोज लग गया है. वैक्सीनेशन महा अभियान में देश में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन करा कर सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री मोदी के दिए गए टास्क में भी अव्वल आए हैं. इसके साथ ही वे अब दूसरे टास्क गरीब कल्याण योजना की तैयारी में जुट गए हैं, जिसमें गरीबों को अनाज बांटा जाएगा. खुद पीएम ने ट्वीट कर शिवराज सरकार की तारीफ की है जिससे शिवराज के विरोधियों को तगड़ा झटका लगा है. हालांकि कि वे अपनी पहली ही कोशिश में रिकॉर्ड बना चुके हैं.
दिल्ली में शिवराज को मिला 'मोदीमंत्र' मोदी से मीटिंग में मिला 'अभयमंत्र'कुछ दिन पहले जब प्रदेश में शिवराज विरोधी खेमा सक्रिय था उस दौरान शिवराज सिंह को सीएम पद से हटाए जाने और इसके लिए लॉबिंग तेज होने जैसी खबरें चल रही थी. प्रदेश बीजेपी के बड़े नेताओं के बीच हुईं गुपचुप मुलाकातों ने भी इन अफवाहों को हवा दी थी. खुद सीएम भी इससे कुछ विचलित नजर आए और छुट्टी पर पंचमढ़ी चले गए. इसके बाद उनका दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने का कार्यक्रम तय हुआ. यहां लगभग डेढ़ घंटे की मुलाकात में शिवराज को मिला 'अभयमंत्र'. सीएम ने पीएम को मध्यप्रदेश में कोरोना से निपटने के इंतजाम वैक्सीनेशन और विकासकार्यों का ब्यौरा दिया और इन कामों की रफ्तार बढ़ाने का प्रस्ताव रखा. पीएम ने उन्हें प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान को सफल बनाने का टास्क सौंपा और शिवराज उसपर ना सिर्फ खरे उतरे बल्कि पीएम से तारीफ भी करा ली. 1 दिन में रिकार्ड वैक्सीनेशन कराके शिवराज ने अपने विरोधियों को एंटी डोज दे दिया है. अब वे नए टास्क गरीब कल्याण में जुट गए हैं. राजनीति के जानकार इसे शिवराज की विरोधियों पर बड़ी जीत बताते हैं. हालांकि राजनीतिक जानकार पिछले दिनों की सियासी अटकलबाजी के पीछे ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रेशर पॉलिटिक्स को इसकी बड़ी वजह बताते हैं.
दिल्ली में शिवराज को मिला 'मोदीमंत्र' कांग्रेस ने उठाए सवाल
वहीं कांग्रेस ने प्रदेश में पिछले दिनों मची सियासी हलचल और वैक्सीनेशन को लेकर बने रिकॉर्ड को प्रदेश की जनता में भ्रम फैलाने का प्रोपेगंडा बताया है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार छूटे आंकड़े और छूटी वाहवाही बटोर कर लोगों में भ्रम फैला रही है. कांग्रेस का आरोप है कि फिलहाल यह कहना कि शिवराज को कुछ राहत मिली है यह चार दिन की चांदनी जैसी बात है.
मोदी ने की तारीफ, अच्छी लगी सक्रियताप्रदेश सरकार के आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश को लेकर लगातार उठाए जा रहे कदम और कोरोना संक्रमण के बाद प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बूस्ट करने की प्रदेश सरकार की कोशिशों को प्रधानमंत्री मोदी ने सराहा है.पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि सुधारों को लागू करने में मध्य प्रदेश की सक्रियता देख अच्छा लगा. इससे जहां लोगों को बहुत मदद मिलेगी वहीं राज्य का भी तेजी से विकास होगा.
गरीब कल्याण की तैयारियों में सरकार shivraj singh answered to apposition
दूसरी तरफ रिकॉर्ड वैक्सीनेशन के बाद मिली तारीफ से सीएम शिवराज सिंह भी गदगद हैं. अब उन्होंने पीएम के दूसरे टास्क गरीब कल्याण योजना के टारगेट को पूरा करने में जुट गए हैं. इसके लिए सीएम ने सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया और खाद्य मंत्री बिसाहूलाल को इसकी रणनीति बनाने के निर्देश भी दे दिए हैं. गरीब कल्याण योजना के लिए 5 जून तक आवेदन मंगाए गए थे. इस योजना में गरीबों को एक मुस्त मुफ्त अनाज दिया जाएगा.