भोपाल। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में अस्पतालों में ऑक्सीजन की जरूरत भी बढ़ती जा रही है. इसको देखते हुए राज्य सरकार 8 एयर कंसंट्रेटर यूनिट लगा रही है. इसमें से चार कंप्लीट हो गई हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि उज्जैन, शिवपुरी, खंडवा और सिवनी में एयर कंसंट्रेटर से ऑक्सीजन मिलने लगी है. मंदसौर, रतलाम, मुरैना और जबलपुर में एयर कंसंट्रेटर लगाने का काम तेजी से चल रहा है.
'नहीं आने देंगे ऑक्सीजन की कमी'
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि एयर कंसंट्रेटर के अलाव राज्य सरकार ने 2 हजार एयर कंसंट्रेटर के ऑर्डर दिए हैं. बुधवार को 180 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिल गए हैं. 16 अप्रेल को 750 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और मिल जाएंगे. सीएम ने कहा कि मैं खुद रोज एक-एक की गिनती कर रहा हूं. सीएम ने कहा कि कहीं भी कंपनी हो उसे ढूंढो, जरूरत पड़ी तो मैं खुद भी कंपनियों से बात करूंगा. सीएम ने कहा, प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़कर 280 मीट्रिक टन हो गई है.
एक घंटा भी देरी होती है , तो सांसें मेरी थमने लगती हैं