मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Madhya Pradesh Budget 2022: बजट में पेट्रोल-डीजल पर VAT कम करेगी शिवराज सरकार, जानें आपको कितनी राहत मिलेगी - शिवराज सरकार पर कांग्रेस हमलावर

बुधवार 09 मार्च को विधानसभा में पेश होने वाले बजट में शिवराज सरकार जनता को महंगाई से कुछ राहत दे सकती है. कांग्रेस के आक्रामक तेवर देखकर शिवराज सरकार पेट्रोल व डीजल पर वैट कम कर सकती है. जानकारों का कहना है कि वैट कम करने से सरकार को ज्यादा नुकसान नहीं होगा.

VAT Reduce on petrol-diesel
मप्र में कम पेट्रोल-डीजल पर कम होगा वैट

By

Published : Mar 7, 2022, 7:05 PM IST

भोपाल।यूक्रेन व रूस के बीच छिड़े भीषण युद्ध के कारण कच्चे तेल के दाम उच्चतम स्तर पर हैं. पूरे आसार हैं कि विधासनभा चुनाव निपटते ही केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी करेगी. इस संभावित बढ़ोत्तरी को लेकर कांग्रेस ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है. इसी को देखते हुए मप्र की शिवराज सरकार बड़ा कदम उठा सकती है. सूत्रों का कहना है कि 09 मार्च बुधवार को पेश होने वाले बजट में शिवराज सरकार पेट्रोल व डीजल पर वैट (VAT) कम कर सकती है.

मप्र में कम पेट्रोल-डीजल पर कम होगा वैट

कांग्रेस का कहना है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के चलते फिलहाल केंद्र सरकार ने पेट्रोल -डीजल की कीमतें नहीं बढ़ाई हैं, लेकिन जल्दी इनकी कीमतों में इजाफा देखने को मिलेगा. कांग्रेस ने पेट्रोल -डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी कर रखी है. इसी को देखते हुए शिवराज सरकार बजट में पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करेगी. प्रदेश की राजधानी भोपाल में फिलहाल पेट्रोल 107.21 रुपए और डीजल 90.86 रुपए प्रति लीटर है. विधानसभा चुनाव के कारण बीते 4 नवंबर 2021 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है.
राज्य सरकार पर ज्यादा भार नहीं पड़ेगा

मध्य प्रदेश पेट्रोल पंप ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह का कहना है कि सरकार को बजट में पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करना ही चाहिए. सरकार यदि डीजल पर वैट 23% से घटाकर 15 फीसद कर दे तो इससे परिवहन सस्ता हो जाएगा. पेट्रोल पर मध्य प्रदेश में अभी 28 प्रतिशत और डीजल पर 23 प्रतिशत वैट लगता है. सिंह का कहना है कि इससे सरकार को ज्यादा नुकसान होने की संभावना नहीं है. सरकार से बजट में राहत उम्मीद की जा सकती है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाकर दी पीएम मोदी को बधाई, जानें क्या है माजरा

पेट्रोल व डीजल पर पॉलिटिक्स कर रही बीजेपी ः कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि पेट्रोल और डीजल को लेकर मध्य प्रदेश और केंद्र सरकार दोनों ही पॉलिटिक्स कर रही हैं . 5 राज्यों के चुनाव के चलते ही फिलहाल केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि नहीं की है, इसके बाद कीमतों में इजाफा होने की पूरी संभावना है. वहीं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राहत के नाम पर बजट में पेट्रोल डीजल की कीमतों में वैट की कमी करने की खबरें आ रही हैं. इससे साफ है कि आम जनता बीजेपी सरकारों के बीच पिस रही है और उसे महंगाई का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.

भोपाल स्थित पेट्रोल पंप

MP Budget 2022 : बजट में दिखेगी चुनाव की झलक, सभी वर्गों को साधने की तैयारी

चार माह पहले शिवराज सरकार ने कम किया था वैट
चार महीने पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम की थी. केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए एक्साइज ड्यूटी घटाने का ऐलान किया था. उसके बाद शिवराज सरकार ने भी वैट में 4% तक की कटौती करने का ऐलान किया था. डीजल पर अतिरिक्त कर को 1.5 रुपए और पेट्रोल पर अतिरिक्त कर में 2 रुपए प्रति लीटर की कमी करने का निर्णय लिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details