भोपाल।कर्ज लेकर सरकार चलाने के मामले में मध्य प्रदेश अव्वल होता जा रहा है, अब तक सरकार ने 2 लाख 52 हजार करोड़ का कर्ज ले रखा है, इसे चुकाने की बजाय शिवराज सरकार ने 100 करोड़ का विमान खरीदने की तैयारी कर रही है,
आपको बता दें कि सरकार को हर घन्टे ढाई करोड़ का ब्याज देना पड़ रहा है, लेकिन इससे शिवराज सरकार को कोई सरोकार नहीं है, सीएम शिवराज सिंह को अपनी हवाई यात्राओं के लिए एक अत्याधुनिक विमान चाहिए, टर्बो जेट विमान की कीमत 100 करोड़ होगी,और इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, विमानन विभाग ने एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट का प्रस्ताव तैयार कर लिया है.
100 करोड़ के टर्बो जेट की क्या खासियत
साउंड प्रूफ होने के साथ यह बिना रुके दो हजार मील की उड़ान भर सकता है, 20 सीटर वाले इस विमान में मीटिंग के लिए बेहतर व्यवस्था होगी, यह 600 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकेगा.
साउंड प्रूफ रहेगा एग्जीक्यूटिव सीटें होगीं
बैठक के एक डीलक्स कमरा और अत्याधुनिक शौचालय भी होगा
वायरलेस कम्युनिकेशन सेट भी होगा
सेटेलाइट टीवी सेट भी रहेगा
ऐसा रहेगा शिवराज सरकार का विमान ,जिसमें सुख सुविधाओं के तमाम इन्तजाम
विधानसभा चुनाव 2018 के बाद कांग्रेस सत्ता में आई और कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने इस 100 करोड़ रुपए के विमान को अधिक महंगा बताते हुए 61 करोड़ रुपए में एयर किंग बी 200 खरीदने का फैसला लिया, किंग बी विमान बेड़े में शामिल हो गया, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर में रेमडेसिवर इंजेक्शन लाते वक्त यह विमान दुघर्टनाग्रस्त हो गया, दुघर्टना के बाद विमान को विमानन विभाग ने उड़ान भरने लायक नही माना और रिपोर्ट में कहा गया कि ये अब उड़ान नहीं भर सकेगा.