भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की दस्तक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में समीक्षा बैठक की. इस दौरान 15 से 18 वर्ष के किशोरों के लिए वैक्सीनेशन की गाइडलाइन राज्य शासन ने जारी कर दी. 1 जनवरी से कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे. रजिस्ट्रेशन के लिए स्कूल का परिचय पत्र भी मान होगा और वैक्सीनेशन सेंटर पर भी जाकर किशोर अपना पंजीयन करा सकते हैं. इसके अलावा बैठक में मुख्यमंत्री ने साफ किया है कि प्रदेश में अभी किसी भी तरह के अन्य कोई प्रतिबंध नहीं लगाए जाएंगे. साथ ही तमाम आर्थिक गतिविधियां (shivraj corona review meeting new guideline) भी जारी रहेगी.
15-18 आयु वर्ग के किशोरों के लिए वैक्सीनेशन गाइडलाइन
सीएम शिवराज ने बच्चों के वैक्सीनेशन और बुजुर्गों के लिए बूस्टर डोज की गाइडलाइन पर निर्देश दिए.(guideline for children vaccination mp) 15-18 वर्ष के किशोरों के लिए 3 जनवरी से वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा. 1 जनवरी 2022 से कोविन एप/कोविन पोर्टल पर इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. किशोरों को सिर्फ को-वैक्सीन का डोज दिया जाएगा. रजिस्ट्रेशन के लिए कोविन एप/कोविन पोर्टल पर आधार कार्ड के अलावा 9 अन्य दस्तावेजों में से किसी एक का प्रयोग कर सकते हैं. बच्चों के लिए स्कूल का परिचय पत्र भी मान्य होगा. ऑनलाइन स्लॉट बुक करवाने पर रिफरेंस ID और सीक्रेट कोड मिलेगा. वैक्सीनेशन सेंटर पर यह रिफरेंस ID और सीक्रेट कोड बताना होगा. वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर भी किशोर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
- एक जनवरी से कोविन एप और कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे
- 3 जनवरी से टीकाकरण शुरू किया जाएगा
- किशोरों को केवल को-वैक्सीन ही लगाई जाएगी
- रजिस्ट्रेशन के लिए कोविन ऐप या कोविन पोर्टल पर आधार के अलावा 9 अन्य दस्तावेजों में एक का प्रयोग कर सकते हैं
- वैक्सीनेशन के लिए स्कूल का परिचय पत्र भी मान्य होगा
- ऑनलाइन स्लॉट बुक कराने पर रेफरेंस आईडी और सीक्रेट कोड मिलेगा
- वैक्सीनेशन सेंटर पर यह रेफरेंस आईडी और सीक्रेट कोड बताना होगा
हे भगवान ये कैसा कलियुग! 'कृष्ण' ने RTI के जरिए मांगी 'रुकमणि' की जानकारी, मना करने पर ठोका मुकदमा