मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, सौर ऊर्जा से 700 कृषि फीडरों को जोड़ने पर लगेगी मुहर - भोपाल न्यूज़

शिवराज कैबिनेट की बुधवार को अहम बैठक हो रही है. इस बैठक में आबकारी नीति के पैरा 23 में संशोधन के प्रस्ताव पर चर्चा होगी, ताकि शराब का स्टॉक एक दुकान से दूसरी दुकान पर ट्रांसफर हो सके. साथ ही सौर ऊर्जा से 700 कृषि फीडरों को जोड़ने पर बड़ा फैसला होगा. (Shivraj Cabinet meeting today)

Shivraj Cabinet meeting today discussion on connecting 700 agricultural feeders with solar power
शिवराज कैबिनेट की बैठक आज

By

Published : May 4, 2022, 10:01 AM IST

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज होने जा रही कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान योजना के तहत करीब 700 कृषि फीडर को सौर ऊर्जा से ऊर्जा कृत्य किए जाने के प्रस्ताव पर मोहर लगेगी. सरकार के इस प्रस्ताव से प्रदेश के करीब 20 लाख किसानों को फायदा मिल सकेगा. वही, शराब का स्टॉक एक दुकान से दूसरी दुकान पर ट्रांसफर होने को लेकर मुहर लगेगी. इसके अलावा कैबिनेट में आधा दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी.

सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान- स्कूलों में पढ़ाया जाएगा भगवान परशुराम का जीवन चरित्र, पुजारियों को 5000 मानदेय

इन प्रस्तावों पर कैबिनेट में होगी चर्चा:

  • राज्य सरकार की आबकारी नीति के पैरा 23 में संशोधन के प्रस्ताव पर होगा विचार जिसके तहत एक शराब की दुकान से दूसरी में शराब का स्टॉक ट्रांसफर किया जा सकेगा. हालांकि, महीने के कोटे के हिसाब से उन्हें दूसरे स्टॉक नहीं दिया जाएगा.
  • कृषि पंपों को बिजली सप्लाई करने वाले प्रदेश के 8,000 फीडर सौर ऊर्जा से लिंक किए जाने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी. इससे कृषि पंपों के लिए पर्याप्त बिजली मिल सकेगी. केंद्र सरकार के ऊर्जा मंत्रालय की प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान योजना के तीसरे चरण में कृषि फीडर को सौर ऊर्जा से जोड़े जाने के प्रस्ताव पर कैबिनेट में आज चर्चा होगी.
  • जबलपुर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीट 150 से बढ़ाकर 250 किए जाने सहित पिछले साल 2021 में कैबिनेट द्वारा लिए गए फैसले की प्रति पालन के प्रतिवेदन पर चर्चा की जाएगी.
  • मध्य प्रदेश प्रशासनिक अधिकरण के सेवानिवृत्त सदस्यों को दूसरी परिवार पेंशन को मंजूरी का प्रस्ताव.
  • रिटायर्ड राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एससी तिवारी के विरुद्ध विभागीय जांच शुरू करने का प्रस्ताव.
  • भिंड के तत्कालीन सीएमएचओ डॉ. के एम ओझा द्वारा की गई अनियमितताओं पर कार्रवाई का प्रस्ताव.
  • मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना 2022 का अनु समर्थन.
  • सोनपुर राजगढ़ के भाम और सूरजपुरा मध्यम सिंचाई परियोजना को पुनरीक्षित स्वीकृति.
  • विकास आयुक्त कार्यालय में पदस्थ रही अधीक्षक वत्सला नायर के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव.

(Shivraj Cabinet meeting today )

ABOUT THE AUTHOR

...view details