भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक में ग्रामीण अंचलों के लिए दो नई सिचाई परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है. इसकी शुरूआत रीवा के सेमरिया माइक्रो सिचाई परियोजना व उज्जैन के महिदपुर तहसील के सामाकोट बैराज क्षेत्र से की जाएगी. इस परियोजना से 86 गांव और लगभग 9 हजार हेक्टेयर में सिंचाई का रकबा बढ़ेगा. परियोजना के लिए लगभग 158 करोड 6 लाख का बजट मंजूर किया गया है. (Shivraj cabinet meeting) (Green signal toirrigation projects)
सेमरिया माइक्रो सिंचाई परियोजना :जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने जानकारी देते हुए बताया कि सेमरिया माइक्रो सिंचाई परियोजना रीवा के सेमरिया तहसील की बीड नदी पर प्रस्तावित है. सेमरिया परियोजना बाण सागर जलाशय से पानी को लिफ्ट करके पाइप लाइन के जरिए जल उपलब्ध कराया जाएगा. परियोजना में 5.13 मेगावाट बिजली की खपत अनुमानित है. परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 158 करोड 6 लाख रुपए है. जिसकी स्वीकृत कैबिनेट बैठक में मिल गई है.