भोपाल।शिवराज कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मंजूरी दी गई. बैठक में 8 मार्च को विधानसभा में प्रस्तुत पेश होने वाले बजट 2022-23, नर्मदा एक्सप्रेस वे और व्यावसायिक परीक्षा मंडल का नाम बदलने समेत कई प्रस्तावों को हरी झंड़ी दी गई. कैबिनेट मीटिंग के बाज ब्रीफिंग में राज्य के गृहमंत्री और सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि आधिकारिक रुप से राज्य कैबिनेट ने (Narmada Expressway connected with many districts roads) नर्मदा एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. 906 किलोमीटर लंबी इस रोड़ परियोजना में भोपाल और इंदौर शहरों को भी जोड़ा गया है. इसके अलावा इसके जरिए राज्य के एक बड़े हिस्से को इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से भी जोड़ने का काम होगा जो एक्सप्रेस-वे के इर्द-गिर्द डेवलप होना है.
906 किमी लंबा होगा एक्सप्रेस वे
प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए एक्सप्रेस वे को लेकर राज्य सरकार बेहद गंभीर है. अटल एक्सप्रेस वे के बाद अब मध्यप्रदेश में जल्द ही एक और नए एक्सप्रेस वे की सौगात मिलने जा रही है. नर्मदा एक्सप्रेस वे प्रदेश के 10 जिलों की तस्वीर बदलेगा. 906 किलोमीटर लंबे बनने वाले इस एक्सप्रेस वे को शिवराज सिंह चौहान ने मंजूरी दे दी है. अब इसका प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा. यह एक्सप्रेस वे मध्यप्रदेश के अमरकंटक के कबीर चबूतरा से शुरू होकर गुजरात की सीमा तक बनाया जाएगा. इस एक्सप्रेस वे से रीवा, भोपाल, हरदा, होशंगाबाद, खंडवा, हरसूद, खरगोन, बड़वानी, रतलाम, उज्जैन, देवास की सड़कों को जोड़ा जाएगा. यह भारत माला परियोजना के तहत शामिल किया जाएगा. (CM approved Narmada Expressway)