मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Pritam Singh Lodhi on Brahmins विवादित बयान पर BJP नेता का यू टर्न, मांगी माफी, बोले- वीडियो से की गई छेड़छाड़ - विवादित बयान पर प्रीतम सिंह लोधी

ब्राह्मण वर्ग को लेकर बीजेपी नेता प्रीतम लोधी के बयान पर बीजेपी डैमेज कंट्रोल में जुट गई है, पार्टी ने प्रीतम लोधी को पहले ही नोटिस थमाया था और भोपाल तलब भी किया. जिसके बाद अब प्रीतम सिंह लोधी ने यू-टर्न लेते हुए मांगी माफी है, उनका कहना है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने वीडियो के साथ छेड़छाड़ की है. मैं तो ब्राह्मण समाज को गुरु तुल्य मानता हूं. shivpuri bjp leader pritam singh lodhi

pritam singh lodhi controversial statement
विवादित बयान पर प्रीतम सिंह लोधी ने मांगी माफी

By

Published : Aug 19, 2022, 1:21 PM IST

Updated : Aug 19, 2022, 1:43 PM IST

भोपाल।ब्राह्मण और कथावाचक पर दिए गए बयान पर अब प्रीतम सिंह लोधी ने मांगी माफी है. दरअसल मामला तूल पकड़ने के बाद आज बीजेपी नेता को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपने बंगले पर तलब किया था, जहां फटकार सुनने के बाद उन्होंने माफी मांगी. सार्वजनिक रूप से मांगी मांगते हुए प्रीतम लोधी ने कहा कि "जो बात मैंने बोली है वह काट छांट कर पेश की गई है. ब्राह्मण समाज के लिए जो मैंने शब्द बोले उसके लिए मैं माफी चाहता हूं. ब्राह्मण समाज को ठेस पहुंची, इसके लिए मैं शर्मिंदा हूं और अपने आप को अपराधी महसूस कर रहा हूं." shivpuri bjp leader pritam singh lodhi

विवादित बयान पर प्रीतम सिंह लोधी ने मांगी माफी

विरोधियों ने की वीडियो से छेड़छाड़: भाजपा नेता प्रीतम लोधी ने अध्यक्ष को दिए पत्र में लिखा कि "आज मीडिया में ब्राह्मण समाज के बारे में जो मेरी बोली गई बातें अलग-अलग टुकड़ों से जोड़ कर दिखाई गई हैं वो बातें मैंने बोली हैं, यह मैं स्वीकार करता हूं, लेकिन मैं तो स्वयं ब्राह्मण समाज एवं सभी समाजों का आदर करता हूं. मुझसे अज्ञानतावश यह भूल हो गई है तथा मेरे विरोधी पक्ष ने मेरे बयान के टुकड़े-टुकड़े जोड़कर ऐसा बना दिया है, इससे ब्राह्मण समाज को निश्चित रूप से ठेस लगी होगी."

Brahman Angry Pritam Lodhi प्रीतम लोधी के बयान पर भड़का ब्राह्मण समाज, CM शिवराज को दिलाई माई के लाल वाले बयान की याद

उमा भारती ने मांफी मांगने को कहा:प्रीतम लोधी ने आगे लिखा कि, "मैं अत्यधिक शर्मिंदा हूं एवं अपने आप को अपराधी महसूस करता हूं. बहन उमा भारती जी को अभी कुछ समय पहले ही यह प्रकरण जानकारी में आया है. उन्होंने मुझे आज्ञा दी है कि मैं बिना किसी लाग लपेट के सीधे-सीधे अपने गुरु तुल्य ब्राह्मण समाज से क्षमा याचना करूं. मैं ब्राह्मण समाज से क्षमा मांगता हूं. हमारे देश में भारतीय परंपराओं एवं हिंदू संस्कारों को बनाए रखने का कार्य ब्राह्मण समाज ने अनेकों कष्ट उठा करके किया है, मैं प्रार्थना करता हूं कि वह बड़ा दिल दिखाकर मेरी गलती के लिए क्षमा कर देंगे."

Pritam Lodhi Target Brahmins प्रीतम लोधी के खिलाफ FIR दर्ज, वीडी शर्मा ने भोपाल तलब किया, ब्राह्मणों को लेकर कहे थे अपशब्द

Last Updated : Aug 19, 2022, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details