भोपाल : ज्योतिषाचार्य धर्मेंद्र शास्त्री के अनुसार काल गणना का पहला दिवस वर्ष का पहला दिन माना जाता है. वर्ष का वार उसी दिन से माना जाता है. इस बार 2022 का शुभारंभ शनिवार से हो रहा है. विक्रम संवत 2079 भी शनिवार से ही प्रारंभ हो रहा है. यानि 2022 शनि प्रधान वर्ष रहने वाला है. शनि प्रधान रहने की वजह से प्रजा में खुशहाली तो आएगी, लेकिन कई प्रकार की विपत्ति का भी सामना करना पड़ेगा. शनि देव मकर राशि में रहेंगे. अप्रैल से वे कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे. दोनों ही राशियां शनि की राशियां है. नव वर्ष गुड़ी पड़वा भी शनिवार के दिन प्रारंभ होगा. कुल मिलाकर यह वर्ष शनि प्रधान माना जाएगा. आइए बताते हैं 12 राशियों पर इसके प्रभाव का विश्लेषण.
साल 2021-22 में मिथुन और तुला राशि वाले शनि ढैय्या की चपेट में हैं. शनि मकर राशि में विराजमान हैं. शनि की साढ़े साती की चपेट में धनु, मकर और कुंभ राशियां हैं. शनि वर्तमान में मकर राशि में वक्री चाल चल रहे हैं. 29 अप्रैल 2022 शुक्रवार को दोपहर 12:17 बजे तक मकर राशि में रहेंगे. उसके बाद मकर से कुंभ राशि में गोचर करेंगे, जिससे कर्क और वृश्चिक राशि वालों पर शनि की ढैय्या शुरू होगी. इस दौरान मकर, कुंभ और मीन राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती रहेगी.
मेष राशि - Aries - (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
इस राशि वालों को इस वर्ष आर्थिक लाभ प्राप्त होंगे. अचानक उनको रुका हुआ पैसा प्राप्त होने लगेगा और इस वर्ष अच्छा लाभ मिल सकता है.
वृषभ - Taurus - (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
इस राशि वालों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा लेकिन उनकी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलती रहेंगी. कुछ समस्याएं पैदा होंगी लेकिन उनका समाधान भी हो जाएगा. वृषभ राशि वालों को मिलाजुला परिणाम प्राप्त होगा.
मिथुन - Gemini (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा)
इस राशि वालों के लिए यह वर्ष थोड़ा ठीक रहेगा लेकिन कुछ पारिवारिक समस्याएं और विवाद भी उनके लिए उत्पन्न हो सकते हैं. पुराने कामों में गति आ सकती है.
कर्क- Cancer - राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
इस राशि वालों के लिए 2022 कई तरह की अद्भुत सौगात लेकर आ रहा है. यदि बेरोजगार है तो रोजगार प्राप्त हो सकता है. नई नौकरी मिल सकती है. इसके अलावा भी इनको कई प्रकार के अपेक्षाकृत परिणाम प्राप्त होने के योग बन रहे हैं.
सिंह - Leo - (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
इस राशि के जातकों को थोड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा लेकिन कुल मिलाकर उनके लिए यह वर्ष अच्छा रहने वाला है . इस राशि वालों के लिए 2022 लाभप्रद सिद्ध होगा.
कन्या -Virgo - (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
इस राशि के जातकों को 2022 संघर्ष मय रहेगा. विवाद पूर्ण स्थितियां बन सकती हैं. शत्रुओं से सावधान रहना होगा. इसके साथ ही रोग से बच कर रहना चाहिए. पारिवारिक विवाद और तनाव की स्थितिया इनके साथ उत्पन्न हो सकती हैं.
तुला - Libra - (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
इस राशि वालों के लिए वर्ष 2022 अच्छी सौगात लेकर आने वाला है.परिवार में शुभ और मांगलिक कार्यों की योजना बन सकती है. संतान पक्ष से इनको फायदा होगा .भूमि ,भवन और वाहन का लाभ भी इन्हें प्राप्त होगा.
वृश्चिक - Scorpio - (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
इस राशि वालों को 2022 में कुछ संघर्ष का सामना करना पड़ेगा. मित्रों से विवाद उत्पन्न हो सकता है. कार्यक्षेत्र में भी इनको विवादित स्थितियों का सामना करना पड़ेगा. आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा. उच्च पद भी इनको प्राप्त हो सकता है. कुल मिलाकर मिला-जुला परिणाम प्राप्त होगा.
धनु - Sagittarius - (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे)
इस राशि के जातकों के लिए 2022 में अच्छा पद मिल सकता है . धन लाभ हो सकता है. भूमि ,भवन और वाहन का भी इनको फायदा होगा इसके अलावा संतान की उन्नति और प्रगति के अवसर भी देखने को मिलेंगे.
मकर -Capricorn- (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
इस राशि वालों के लिए 2022 संघर्षपूर्ण रहेगा. इनको अधिक खर्च का सामना करना पड़ेगा. तनाव और दबाव पूर्ण स्थिति में यह काम करते रहेंगे.
कुंभ - Aquarius - (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
इस राशि के जातकों को 2022 में अच्छा फायदा होने के योग बन रहे हैं. रुका हुआ पैसा मिलेगा. इसके अलावा नया रोजगार और नया व्यापार भी शुरू हो सकता है. परिवार में शुभ और मांगलिक कार्यक्रम की योजना भी बन सकती है.
मीन - Pisces- (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची)
इस राशि वालों को मिला जुला परिणाम प्राप्त होगा. आर्थिक स्थितियों में सुधार होगा. घर परिवार में कुछ संघर्षमय और विवादित स्थिति निर्मित होगी लेकिन कार्यक्षेत्र व्यापार में इनको अपेक्षित परिणाम भी प्राप्त हो सकते हैं. रुका हुआ पैसा भी प्राप्त हो सकता है.