शहडोल। शहडोल जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में दो ट्रक आमने-सामने से भिड़ गए. दोनों ट्रक चालकों की मौत हो गई है. घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जेसीबी मशीन मंगाई गई है. दोनों ट्रकों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. घटना सोहागपुर थाना क्षेत्र के शासकीय बिरसामुंडा मेडिकल कॉलेज चौराहे की है.
शहडोल भीषण सड़क हादसा : दो ट्रक की आमने सामने से भिड़ंत, दोनों ट्रक चालकों की मौके पर ही मौत - two truck drivers killed in shahdol
शहडोल में दो ट्रक आमने-सामने से भिड़ गए. दोनों ट्रक चालकों की मौत हो गई है. मृतकों की पहचान ट्रक ट्रक मालिकों के माध्यम से की गई है. मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दे दी गई है. (Shahdol road Accident)
ट्रक बुरी तरह जर्जर :डीएसपी शहडोल सोनाली गुप्ता के मुताबिक एक ट्रक सीट लेकर जा रहा था. जो कटनी के पन्ना लाल बहरे का है. दूसरा ट्रक चावल की बोरियां बिलासपुर से लेकर शहडोल आ रहा था. जो अनूपपुर के अनिल मिश्रा का है. घटनास्थल पर ही दोनों ट्रक के चालकों की मौत हो गई है. ट्रक भी बुरी तरह जर्जर हो गए. ट्रक में एक खलासी था जो दुर्घटना के बाद भाग गया है. उसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
घटनास्थल पर पहुंचे ट्रकों के मालिक :मृतकों की पहचान ट्रक मालिकों के माध्यम से की गई है. ट्रक नंबर को सर्च कर के मालिकों के नाम पता तलाशे गए और संपर्क कर सूचना दी गई. दोनों ट्रकों के मालिक घटनास्थल पर पहुंचे जहां मृतकों की शिनाख्त होने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतकों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है.