भोपाल। MP की राजधानी भोपाल में 46 साल की महिला ने एक 61 साल के पुरुष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. महिला अविवाहित है और शासकीय सेवा में है. जबकि पुरुष शासकीय सेवा से निवृत्त हो चुका है. महिला का आरोप है कि 2014 के पहले से वह शादी का झांसा देता रहा. उससे लगातार शारीरिक संबंध रखा. आरोपी पुरुष की पत्नी की मृत्यु हो चुकी है. अब शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (Bhopal Sexual abuse continued on the pretext of marriage)
जाने क्या है पूरा मामला: महिला का आरोप है उन्हीं के विभाग के पूर्व कर्मचारी शादी का झांसा देकर कई वर्षों तक उनका यौन शोषण करते रहे. राजधानी भोपाल के ऐशबाग थाना प्रभारी मनीष राज ने बताया कि गोविंद गार्डन में राघव शर्मा रहते हैं. राघव बीएसएनल के रिटायर्ड कर्मचारी हैं. उन पर उनके साथ ही काम करने वाली 46 साल की महिला ने धोखे में रखकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. दोनों लोग एक ही विभाग में एक साथ काम करते थे. साल 2014 से पहले ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई. जिसके बाद काफी समय तक दोनों में प्रेम संबंध रहे. उसके बाद बीच में एक बार दोनों के बीच मतभेद हुए. कुछ ही समय बाद वह मतभेद भी दूर हो गए. फिर दोनों लगातार एक दूसरे के संपर्क में रहे. (Bhopal woman filed a complaint on refusal)