मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

शादी झांसा देकर करता रहा यौन शोषण, इंकार करने पर महिला ने दर्ज करायी शिकायत - भोपाल महिला ने दर्ज करायी यौन शोषण की शिकायत

शादी के नाम पर महिलाओं के यौन शोषण की घटना लगातार होती रहती हैं. इसके बाद भी इसको लेकर चेतना नहीं जग रही है. प्रेम में धोखे की नई शिकायत अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐशबाग थाने में दर्ज कराई गई है. पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है. (Bhopal Sexual abuse continued)

Bhopal sexual abuse
भोपाल शादी झांसा देकर करता रहा यौन शोषण

By

Published : Sep 7, 2022, 3:31 PM IST

भोपाल। MP की राजधानी भोपाल में 46 साल की महिला ने एक 61 साल के पुरुष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. महिला अविवाहित है और शासकीय सेवा में है. जबकि पुरुष शासकीय सेवा से निवृत्त हो चुका है. महिला का आरोप है कि 2014 के पहले से वह शादी का झांसा देता रहा. उससे लगातार शारीरिक संबंध रखा. आरोपी पुरुष की पत्नी की मृत्यु हो चुकी है. अब शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (Bhopal Sexual abuse continued on the pretext of marriage)

जाने क्या है पूरा मामला: महिला का आरोप है उन्हीं के विभाग के पूर्व कर्मचारी शादी का झांसा देकर कई वर्षों तक उनका यौन शोषण करते रहे. राजधानी भोपाल के ऐशबाग थाना प्रभारी मनीष राज ने बताया कि गोविंद गार्डन में राघव शर्मा रहते हैं. राघव बीएसएनल के रिटायर्ड कर्मचारी हैं. उन पर उनके साथ ही काम करने वाली 46 साल की महिला ने धोखे में रखकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. दोनों लोग एक ही विभाग में एक साथ काम करते थे. साल 2014 से पहले ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई. जिसके बाद काफी समय तक दोनों में प्रेम संबंध रहे. उसके बाद बीच में एक बार दोनों के बीच मतभेद हुए. कुछ ही समय बाद वह मतभेद भी दूर हो गए. फिर दोनों लगातार एक दूसरे के संपर्क में रहे. (Bhopal woman filed a complaint on refusal)

राजधानी में यौन शोषण के मामले पर बाल आयोग ने लिया संज्ञान, पुलिस से जल्द मांगी गई रिपोर्ट

आरोपी की पत्नी की हो चुकी है मृत्यु: राघव शर्मा पहले से ही शादीशुदा थे, और उनके बच्चे भी हैं.जब राघव शर्मा की पत्नी की मृत्यु हुई तो महिला को लगा कि कुछ समय बाद राघव उनसे शादी कर लेगा. इसका वादा करके वह लगातार शोषण करता रहा. अभी दो दिन पहले महिला ने राघव पर फिर से शादी के लिए दबाव बनाया था. राघव ने उसे बच्चों का हवाला देते हुए शादी से इंकार कर दिया था. इस बात को लेकर दोनों के बीच काफी दिनों से तनाव चल रहा था. कल देर शाम महिला ने ऐशबाग थाने में पहुंचकर महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से अपनी पूरी कहानी सुनाई. उसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में आईपीसी की धारा 376 और 376 N के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शीघ्र ही इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी. (Bhopal police start investigation Sexual abuse)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details