मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मध्य प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप, कई जिलों में सीवियर कोल्ड डे, बढ़ेगी ठिठुरन, रहेगा कोहरा - भोपाल में सर्दी से लोग परेशान

मध्य प्रदेश में ठंड का प्रकोप लगातार बना हुआ है. मौसम विभाग ने कुछ जिलों में शीतलहर चलने, कुछ में ठिठुरन वाली सर्दी रहने और कुछ जिलों में कोहरा छाने की सम्भावना जताई है. (severe cold wave in mp)

severe cold wave in mp
मध्य प्रदेश में शीतलहर

By

Published : Jan 13, 2022, 8:13 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सर्दी से लोगों का हाल बेहाल है. रात के साथ दिन में भी चलने वाली शीतलहर ने सर्दी को चरम पर पहुंचा दिया है (severe cold wave in mp). हालात यह हैं कि ठंड की मार के चलते जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में आने वाले दिनों में शीतलहर चलने, ठिठुरन वाली सर्दी रहने और कुछ जिलों में कोहरा छाए रहने की सम्भावना जताई है.

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर की चेतावनी दी है. इसके अलावा ग्वालियर और चंबल संभागों के जिलों में भी घने कोहरे की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने लोगों को चेताया है कि, अधिक समय तक ठंड के संपर्क में रहने से बचें और गर्म पानी पीते रहें. ठंडी हवाएं असहनीय हो सकती है, सावधानी न रखने पर यह ठंड बच्चों, गर्भवर्ती महिलाओं, बजुर्गों को बीमार कर सकती है.

ठंड, कोहरा व बदली छाने से फसलों पर पड़ दिख रहा असर, किसानों की चिंता बढ़ी

शीतलहर की आशंका
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के धार, रतलाम और सागर जिलों में शीतलहर चलने की संभावना है. साथ ही सिवनी, बैतूल, इंदौर, धार, खंडवा, खरगोन, शाजापुर, रतलाम, उज्जैन, दतिया और गुना में कोल्ड डे रह सकता है. इसके अलावा प्रदेश के ग्वालियर और चंबल संभागों में के अलावा शाजापुर, उज्जैन, रतलाम, नीचम, मंदसौर, बालाघाट, टीकमगढ़, छतरपुर, और सागर में घरा कोहरा छाया रहेगा. (mp people suffering from winter)

ABOUT THE AUTHOR

...view details