भोपाल। बिना ओबीसी आरक्षण पंचायत चुनाव कराए जाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राज्य सरकार कोर्ट में एक बार फिर अपना पक्ष रखने की तैयारी कर रही है. सुप्रीम कोर्ट से मिले झटके के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 14 मई से प्रस्तावित अपनी विदेश यात्रा को निरस्त कर दिया है. सीएम शिवराज सिंह ने कहा है कि इस समय न्यायालय में वह भी इसी मामले में फिर से अपना पक्ष रखना और पिछड़ा वर्ग के हितों का संरक्षण करना मेरी प्राथमिकता है. इसलिए मैं अपनी प्रस्तावित विदेश यात्रा रद्द कर रहा हूं.
14 मई से थी सीएम की विदेश यात्रा: मध्यप्रदेश में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 14 मई से विदेश यात्रा पर जाने वाले थे. इसको लेकर पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री तैयारी में जुटे थे, लेकिन निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुख्यमंत्री ने अपनी विदेश यात्रा को निरस्त कर दिया है. जबकि विदेश प्रवास के संबंध में आज दोपहर 4:00 बजे मंत्रालय में बैठक रखी गई थी और उसके बाद रात 8:00 बजे भी विदेश प्रवास के मुद्दे पर भी चर्चा के लिए समय निर्धारित किया गया था. लेकिन इसके पहले मुख्यमंत्री ने अपनी विदेश यात्रा को निरस्त कर दिया है.