भोपाल।राजधानी भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र में एक संवेदनशील मामला सामने आया है. बता दें कि कुत्ता घुमाने गई एक नाबालिक के सामने कुत्ता घुमाने आए एक नौकर ने अश्लील हरकत की. मामला नेहरू नगर का है. 8 वर्षीय नाबालिग ने पूरी सूचना माता पिता को दी माता पिता ने थाने पर जाकर मामला दर्ज कराया. इस मामले में पुलिस ने पास्को के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
नाबालिग के सामने नौकर ने की अश्लील हरकत, आरोपी गिरफ्तार - bhopal news
राजधानी भोपाल में कुत्ता घुमाने गई एक नाबालिक के सामने कुत्ता घुमाने आए एक नौकर ने अश्लील हरकत की.
आरोपी गिरफ्तार
एसपी रजत सकलेचा ने बताया कि नाबालिग के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए धारा 506 व पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.
राजधानी में पहले भी आए हैं ऐसे मामले
बता दें कि पूर्व में भी इस तरह के अश्लील हरकत करने के मामले सामने आए हैं. राजधानी भोपाल के टीटी नगर में एक महिला को एक युवक द्वारा छत से 500 का नोट दिखा कर अश्लील हरकत की गई थी. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था. वहीं गोविंदपुरा में भी एक मामला सामने आया था. जहां नाबालिक के साथ उसी के पास में रहने वाले युवक ने अश्लील इशारे किए थे. इस मामले में भी पुलिस ने 354 पास्को के तहत मामला दर्ज किया था.