मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Allegations on Kamal Patel लव मैरिज करने के बाद लड़की ने कृषि मंत्री पर लगाए संगीन आरोप, कांग्रेस ने कहा Video की जांच हो

लव मैरिज करने के बाद एक लड़की ने कृषि मंत्री कमल पटेल पर लगाए संगीन आरोप लगाते हुए CM शिवराज और अमित शाह से मदद की गुहार लगाई है. फिलहाल मामले में कांग्रेस ने प्रदेश के मुखिया से जांच की मांग की है. Allegations on Kamal Patel, Congress demanded investigation

Allegations on Kamal Patel
लव मैरिज करने के बाद लड़की ने कृषि मंत्री पर लगाए संगीन आरोप

By

Published : Aug 19, 2022, 7:41 AM IST

भोपाल।इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ने एमपी के कृषि मंत्री पर संगीन आरोप लगाते हुए अपनी जान को खतरा बताया है. मामले में लड़की ने वीडियो बनाकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मदद की गुहार लगाई है, जिसके बाद वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने चुटकी लेते हुए सीएम से कार्रवाई की मांग की है. Allegations on Kamal Patel

एक दूसरे से करते हैं प्यार:दरअसल वायरल वीडियो में एक बालिग लड़की ने युवक से लव मैरिज की है, जिसके बाद से ही नव दंपति दर-दर भटक कर, जंगलों में रहने को मजबूर हैं. लड़की का आरोप है कि "मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल से मुझे और मेरे पति को जान का खतरा है. शादी करने के बाद हम पर जानलेवा हमला किया गया, जिसके बाद हमें हमारी कार छोड़कर भागना पड़ा. इससे पहले भी जब हमारी समाज के एक लड़के ने लव मैरिज की थी तो मंत्री कमल पटेल ने उसे मरवा दिया था. यदिअब मुझे या मेरे पति को परेशान किया गया तो हम दोनों सुसाइड कर लेंगे और इसके जिम्मेदार कमल पटेल जी होंगे."

सीएम और केंद्रीय गृहमंत्री से मांगी मदद:लड़की ने कृषि मंत्री पर संगीन आरोप लगाते हुए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मदद की गुहार लगाई है. लड़की ने कहा कि, "मैं बालिग हूं और अब हम दोनों साथ रहना चाहते हैं, इसलिए मुझे, मेरे परिवार और हमारे दोस्तों को परेशान ना किया जाए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आपकी बेटी आपसे सुरक्षा मांग रही है, प्लीज मदद करिए."

Minister Kamal Patel: मध्य प्रदेश के मंत्री का रक्षाबंधन से पहले बहन को तोहफा, सुनकर सब कर रहे तारीफ

कांग्रेस ने की जांच की मांग:फिलहाल अब मामले पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि, "मामाजी इस भांजी का यह वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह इस वीडिओ में कह रही है कि इन्हें आपके कृषि मंत्री कमल पटेल से खतरा है. निवेदन है कि इस वीडिओ की सच्चाई का पता लगाकर इन्हें पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जावे." Congress demanded investigation

ABOUT THE AUTHOR

...view details