भोपाल।इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ने एमपी के कृषि मंत्री पर संगीन आरोप लगाते हुए अपनी जान को खतरा बताया है. मामले में लड़की ने वीडियो बनाकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मदद की गुहार लगाई है, जिसके बाद वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने चुटकी लेते हुए सीएम से कार्रवाई की मांग की है. Allegations on Kamal Patel
एक दूसरे से करते हैं प्यार:दरअसल वायरल वीडियो में एक बालिग लड़की ने युवक से लव मैरिज की है, जिसके बाद से ही नव दंपति दर-दर भटक कर, जंगलों में रहने को मजबूर हैं. लड़की का आरोप है कि "मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल से मुझे और मेरे पति को जान का खतरा है. शादी करने के बाद हम पर जानलेवा हमला किया गया, जिसके बाद हमें हमारी कार छोड़कर भागना पड़ा. इससे पहले भी जब हमारी समाज के एक लड़के ने लव मैरिज की थी तो मंत्री कमल पटेल ने उसे मरवा दिया था. यदिअब मुझे या मेरे पति को परेशान किया गया तो हम दोनों सुसाइड कर लेंगे और इसके जिम्मेदार कमल पटेल जी होंगे."