भोपाल। मोतीलाल वोरा की हालत अब पहले से ठीक है, इस बात की जानकारी देते हुए उनके बेटे राहुल वोरा ने बताया कि उन्हें वेंटिलेटर से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा भी कोरोना वायरस के चपेट में आ गए हैं. उनके पुत्र और छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर के विधायक अरुण वोरा ने इस बात की पुष्टि की थी. उन्हें भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली में भर्ती किया गया है, उनकी हालत स्थिर है और वेंटीलेटर से हटा लिया गया है.
वोरा की उम्र 91 वर्ष हैं. वे छत्तीसगढ़ के दुर्ग के रहने वाले हैं. वोरा कांग्रेस में अनेक पदों पर रहें हैं. इसी साल अप्रैल तक वे राज्यसभा के सदस्य थे. मोतीलाल वोरा ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल पद की भी जिम्मेदारी संभाली है. मोतीलाल वोरा कांग्रेस के कोषाध्यक्ष भी रहे हैं.