मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Live Update: एमपी में 24 घंटे में 12, 248 मामले, 66 मौतें, 30 अप्रैल तक बढ़ा करोना कर्फ्यू - corona breaking

Covid 19 Live Update
एमपी में कोरोना का लाइव अपडेट

By

Published : Apr 18, 2021, 7:30 AM IST

Updated : Apr 18, 2021, 10:00 PM IST

21:57 April 18

भोपाल के भदभदा विश्राम घाट पर 68 कोरोना संक्रमित देह का अंतिम संस्कार

  • भोपाल- भदभदा विश्राम घाट पर  77 मृत देहों का हुआ अंतिम संस्कार 
  • इनमें से 68 कोरोना संक्रमित देह और 9 सामान्य देह थी 
  • इन 68 कोरोना देहो में 49 भोपाल की ओर 19 बाहर की थी

21:27 April 18

जबलपुर में कुंभ से लौटे लोगों को देनी होगी कंट्रोल रूम में जानकारी

  • जबलपुर में कुंभ से लौटे लोगों को देनी होगी कंट्रोल रूम में जानकारी
  • 14 दिनों तक रहना होगा होम आइसोलेशन में
  • प्रशासन ने जारी किए आदेश

20:00 April 18

Corona Update: एमपी में 24 घंटे में 12, 248 मामले, 66 मौतें

Corona Update: एमपी में 24 घंटे में 12, 248 मामले,  66 मौतें

19:54 April 18

30 अप्रैल तक बढ़ा करोना कर्फ्यू

  • 30 अप्रैल तक बढ़ा करोना कर्फ्यू
  • होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को ई-संजीवनी के कॉल सेंटर से जोड़ा जा रहा है
  • यदि घर में जगह नहीं है तो कोविड केयर सेंटर में आप आ सकते हैं
  • पूरे प्रदेश में 110 कोविड केयर सेंटर शुरू किए गए हैं
  • हर जिले में कोविड-19 सेंटर है, जरूरत पड़ेगी तो हम और बनाएंगे
  • अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं

19:14 April 18

कोरोना पर सीएम का मंत्र

कोरोना पर सीएम का मंत्र 

18:14 April 18

इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे 12 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन

  • इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे 125 बॉक्स में कुल 12 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन हैं
  • जिनमें से चौपर के माध्यम से 25 बॉक्स भोपाल, 4 होशंगाबाद और 5 सागर पहुंचाए गए
  • इसी तरह स्टेट प्लेन के द्वारा 10 बॉक्स ग्वालियर, 01 चंबल, 04 रीवा, 03 शहडोल और 21 जबलपुर पहुंचाये गए
  • रोड के माध्यम से 14 बॉक्स उज्जैन पहुंचाए जाएंगे और 38 रेमडेसिवीर इंजेक्शन के बॉक्स इंदौर के लिए रखे जाएंगे

18:11 April 18

सीएम का 7 बजे संबोधन

  • सीएम का 7 बजे संबोधन

17:18 April 18

उप चुनाव के बाद दमोह में 26 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू

  • दमोह: जिले में लगा कोरोना कर्फ्यू
  • उप चुनाव की वोटिंग संपन्न होने के बाद 26 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू
  • आदेश हुआ जारी

15:26 April 18

आज शाम 7 बजे प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे सीएम

  • मुख्यमंत्री आज शाम 7 बजे प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे

12:50 April 18

भोपाल: क्राइम ब्रांच ने 4 आरोपियों को रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ किया गिरफ्तार

  • भोपाल: रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ आरोपी गिरफ्तार
  • आरोपी 12 से 18 हजार में बेच रहे हैं रेमडेसिविर इंजेक्शन
  • आरोपियों के पास से 4 इंजेक्शन जब्त
  • आरोपियों में एक डॉक्टर भी शामिल
  • लाइफ लाइन मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले एक युवक से लिया था इंजेक्शन

09:36 April 18

उज्जैन: महाकाल मंदिर के और पुजारी की कोरोना से मौत

  • महाकाल मंदिर के पुजारी एवं महाकाल ध्वज चल समारोह के अध्यक्ष  महेश गुरु जी (उस्ताद ) की कोरोना से मौत
  • दो दिन पहले ही एक और पुजारी की हुई थी मौत

09:07 April 18

शहडोल: ऑक्सीजन की कमी से 6 मरीजों की मौत

  • मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत
  • देर रात लिक्विड ऑक्सीजन टैंक में ऑक्सीजन की कमी से 6 मरीज की हुई मौत
  • 6  मौत से मचा हड़कंप

08:29 April 18

उज्जैन जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक, 26 अप्रैल तक बढ़ा कर्फ्यू

क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक
  • उज्जैन: जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने लिया बड़ा निर्णय
  • कोरोना कर्फ्यू को 26 अप्रैल सुबह 6 बजे तक बढ़ाया गया
  • 50-50 लाख रुपए का विद्यायकों ने किया सहयोग
  • शादी-विवाह में केवल 50 लोगों को अनुमति
  • वर पक्ष से 25 वधु पक्ष से 25 लोग हो सकेंगे शामिल
  • दुकानों को विशेष छूट सुबह 8 से 12 तक कर सकेंगे व्यापार

08:11 April 18

भिण्ड: एक और न्यायाधीश सहित 68 नए कोरोना संक्रमित मिले

  • जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर हुई 1,830
  • अब जिले एक्टिव केस की संख्या 204 के पार
  • आज 8 संक्रमित स्वस्थ्य होकर घर लौटे
  • सोमवार सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा जिले में सम्पूर्ण लॉक डाउन
  • सोमवार से शुक्रवार तक शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू का फैसला

07:16 April 18

एमपी में कोरोना से मौत का आंकड़ा 4,491 के पार

एमपी में कोरोना के बढ़े ममाले
  • मध्य प्रदेश में 24 घंटे के अंदर सामने आए 11,269 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
  • कुल संक्रमितों की संख्या 3,95,832 तक पहुंची 
  • 24 घंटे में  66 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत
  • मरीजों की मौत का आंकड़ा 4,491 के पार
  • 6,497 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर
  • अब तक प्रदेश में 3,27,452 मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर
  • एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 63,889 के पार 
Last Updated : Apr 18, 2021, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details