भोपाल। कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि अब संगठन में परिवर्तन होना चाहिए. भोपाल पहुंचे सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि अब समय आ गया है कि second line के नेताओं को आगे लाना चाहिए. उन्होंने अजय सिंह को नसीहत देते हुए कहा कि बड़ा नेता छोटे के घर नहीं जाता, छोटे को ही बड़े के घर जाना चाहिए.
संगठन में बदलाव हो, Second Line के नेता आगे आएं
मध्य प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे सज्जन सिंह वर्मा ने एक बड़ा बयान दिया है .सज्जन सिंह वर्मा ने साफ कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस के संगठन में परिवर्तन होना चाहिए. सज्जन सिंह ने कहा कि जब तक Second Line के नेता आगे नहीं आएंगे, संगठन को मजबूती नहीं मिलेगी. बयान से ज्यादा इसकी Timing जरूरी है. यह बयान तब आया है जब मध्य प्रदेश में congress प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को लेकर अटकलें चल रही हैं. दोनों ही पद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पास हैं. बातचीत के दौरान सज्जन सिंह ने कहा, कि कमलनाथ खुद कई बार कह चुके हैं कि एक पद किसी और को दे दिया जाए.