भोपाल/इंदौर/जबलपुर/ग्वालियर। भाजपा में आने के बाद देरी से केंद्रीय मंत्री बने सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) अब अपने कार्यकाल में विमान सेवाओं(Flight services) को पटरी पर लाने की कोशिशों में जुटे हैं इंदौर में सिंधिया ने दावा किया कि बीते 60 दिनों के उनके कार्यकाल में वह मध्य प्रदेश के अलावा गुजरात पूर्वोत्तर राज्यों में करीब 400 नई फ्लाइट शुरू कर चुके हैं. इसके अलावा जल्द ही कोशिश है कि कोरोना के पूर्व में जो अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं थी उन्हें जल्द से जल्द तीसरी लहर के पहले पटरी पर लाया जाए.
Scindia Flies High: 60 दिनों में देश को 400, MP को 58 नई फ्लाइट्स की सौगात
मध्यप्रदेश को मानों इस समय पंख लगे हुए हैं. MP तेजी से उड़ान भर रहा है. पिछले 53 दिनों में कुल 58 फ्लाइट्स मिली हैं. नागरिक उड्डयन मंत्री (Civil Aviation Minister) बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने ये सौगात दी है. मध्य प्रदेश को ज्यादा सौगात इसलिए मिली है, क्यों सिंधिया खुद MP से आते हैं. हाल ही में मोदी कैबिनेट में सिंधिया को सिविल एविएशन मिनिस्टर बनाया गया है.केंद्र में एविएशन मिनिस्टर (Civil Aviation Minister) बनने के बाद से सिंधिया मध्य प्रदेश के लिए एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने का काम कर रहे हैं. हाल में सिंधिया ने कहा कि पिछले 53 दिनों में उन्होंने 58 नई फ्लाइट्स राज्य के लिए दी हैं. देशभर की बात करें तो इन 60 दिनों में वे देश को 400 नई फ्लाइट्स (New Flights) की सौगात दे चुके हैं
Scindia Flies High: 58 में से 22 नई फ्लाइट्स ग्वालियर को मिली
MP को मिली 58 फ्लाइट्स में से आधी यानि 22 नई फ्लाइट्स ग्वालियर (New Flights) को मिली हैं. 16 फ्लाइट्स जबलपुर को मिली है. इंदौर को 6 फ्लाइट्स मिली हैं. इसी के साथ भोपाल भी अब कई शहरों से कनेक्ट हो गया है. भोपाल दिल्ली, मुंबई, बंगलुरू, हैदराबाद, प्रयागराज और पुणे से सीधे कनेक्ट है. लखनऊ और आगरा के लिए जल्द ही भोपाल से फ्लाइट शुरू (New Flights) हो सकती है. ग्वालियर से अब 78 फ्लाइट्स चल रही हैं. पहले यहां से चलने वाली उड़ानों की संख्या 56 थी. ग्वालियर से पुणे, मुंबई और अहमदाबाद हवाई मार्ग से कनेक्ट हो गया है. अब मुंबई, हैदराबाद और बंगलुरू को भी कनेक्ट किया जाएगा. 20 अगस्त से मुंबई और जयपुर को भी ग्वालियर से सीधे कनेक्ट (New Flights) कर दिया गया है. 1 सितंबर से इंदौर और दिल्ली के लिए भी फ्लाइट शुरु हो गई है.
Scindia Flies High: भोपाल एयरपोर्ट पर रोजाना 26 फ्लाइट्स
भोपाल एयरपोर्ट पर अभी डेली 26 उड़ाने भरी जाती हैं. फिलहाल भोपाल, दिल्ली, मुंबई, बंगलुरू, हैदराबाद, प्रयागराज और पुणे से कनेक्टेड है. लखनऊ और आगरा को भी भोपाल से जल्द ही कनेक्ट किया जाएगा. रायपुर के लिए भी फिर से भोपाल से फ्लाइट शुरू (New Flights) हो सकती है.
Scindia Flies High: देश के 44 शहरों से जुड़ा जबलपुर
जबलपुर (Flights From Jabalpur) से बीते दिनों में 8 नई फ्लाइट शुरू की गई हैं. इसमें जबलपुर से दिल्ली, मुंबई, इंदौर, हैदराबाद के लिए फ्लाइट शुरू की गई हैं. नई सेवाओं (New Flights) के शुरू होने के बाद जबलपुर देश के 44 शहरों से सीधे जुड़ गया है. इन सेवाओं के शुरू होने के पहले जबलपुर से इंडियन एयरलाइंस और स्पाइसजेट की सेवाएं मिल रही थी. जिसमें जबलपुर मुंबई. दिल्ली. बेंगलुरु. पुणे. हैदराबाद और सूरत से पहले ही जुड़ा हुआ था. लेकिन इनकी सिंगल फ्लाइट ही थी. कम फ्लाइट्स होने की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी होती थी. पूरे दिन इंतजार करना पड़ता था. इसके साथ ही किराया बहुत ज्यादा था. लेकिन इंडिगो की नई सेवाएं (New Flights) शुरू होने के बाद जबलपुर (Flights From Jabalpur) में एयर कनेक्टिविटी सुधर गई है.
Scindia Flies High: फ्लाइट्स की संख्या बढ़ी, तो किराया भी सस्ता हुआ
पहले जबलपुर (Flights From Jabalpur) से दिल्ली का किराया 5 हजार से 6 हजार रुपए तक था. लेकिन अब यही किराया ढाई हजार से शुरू हो जाता है. ट्रैवल एजेंट का कहना है कि नई विमान सेवाएं शुरू होने से जबलपुर के व्यापार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. एयर कनेक्टिविटी अच्छी होने से जबलपुर का होटल व्यापार और पर्यटन व्यवसाय में तेजी देखने को मिल रही हैं (Flights From Jabalpur) आम लोगों को भी इलाज जैसी सुविधाओं के लिए रेलवे के किराए पर हवाई जहाज की यात्रा की सुविधा मिल गई है.