बिलासपुर/इंदौर।बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट बिलासपुर से सोमवार को बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर फ्लाइट का शुभारंभ हो गया है. फ्लाइट के शुभारंभ अवसर पर छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वर्चुअल हरी झंडी दिखाई. बिलासा देवी केवट हवाई अड्डा में एलाइंस एयर ने इसकी शुरुआत की है, फ्लाइट के शुभारंभ अवसर पर मंच में उपस्थित अतिथियों ने इस फ्लाइट की मांग के विषय में जानकारी दी कि लंबे समय से इसकी मांग को अब पूरा किया गया है.
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर- इंदौर विमान सेवा के उद्घाटन अवसर पर बिलासपुर और इंदौर नगरवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री बघेल ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार विमान सेवाओं के विस्तार के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है. बिलासपुर से अन्य बड़े शहरों जैसे मुम्बई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलोर के लिये भी विमान सेवा प्रारम्भ करने का आग्रह भी सीएम भूपेश ने केंद्रीय मंत्री से की. उन्होंने स्वामी विवेकानन्द एयरपोर्ट रायपुर से अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवा प्रारम्भ करने और यहां अंतर्राष्ट्रीय कार्गो हब की स्थापना के लिये केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से आग्रह करते हुए कहा कि ''रायपुर एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय मानक अनुसार तैयार किया जा चुका है.'' मुख्यमंत्री बघेल ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया से रिजनल कनेक्टिविटी योजनांतर्गत अंबिकापुर से बिलासपुर, रायपुर को जोड़ते हुए निकटवर्ती प्रमुख शहरों जैसे वाराणसी, रांची, पटना, भुवनेश्वर जैसे शहरों के लिये विमान सेवा प्रारम्भ करने का आग्रह भी किया.
बिलासा एयरपोर्ट में कब से हुई शुरुआत: एलाइंस एयर ने 1 मार्च 2021 को बिलासपुर के बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं की शुरुआत की है. कंपनी नई दिल्ली, प्रयागराज, बिलासपुर और नई दिल्ली जबलपुर, बिलासपुर हवाई सेवा का संचालन कर रही है.दोनों रूट की फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन आना-जाना करते हैं. रविवार को दोनों मार्ग की फ्लाइट रहती है.