मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP में पूरी क्षमता के साथ पहली से 12वीं तक के खुले स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश, अब देनी होगी पूरी फीस - मध्य प्रदेश में खुले स्कूल

मध्य प्रदेश में अब पूरी क्षमता के साथ स्कूल खुलेंगे. राज्य स्कूल शिक्षा विभाग ने सीएम की मंजूरी मिलने के बाद इसके आदेश जारी कर दिए हैं. हालांकि इस दौरान स्कूल प्रबंधन को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा.

schools will open with full capacity in mp
MP में पूरी क्षमता से खुलेंगे स्कूल

By

Published : Nov 22, 2021, 11:07 PM IST

भोपाल।सरकार ने कोरोना के सारे प्रतिबंध मध्य प्रदेश से हटा दिए हैं. अब प्रदेश में सभी स्कूल 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे. स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है. ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखने का निर्णय स्कूल प्रबंध समिति के निर्णय पर छोड़ा गया है. विभाग ने यह आदेश सोमवार रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की स्वीकृति मिलने के बाद जारी किए. आदेश में कोविड नियम का पालन करने की बात कही गई है.

बता दें, पहले 50% क्षमता के साथ स्कूल खोले गए थे. इसके साथ ही अभिभावकों को अब पूरी फीस भी देनी होगी, जबकि कोरोनाकाल में सिर्फ ट्यूशन फीस लेने की व्यवस्था थी. अब यह दोनों ही आदेश राज्य शिक्षा विभाग ने जारी कर दिए हैं.

कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूरी

कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर विभाग स्कूल की व्यवस्थाओं पर सख्ती से निगरानी रखेगा. जिसके तहत बच्चों के लिए मास्क अनिवार्य रहेगा. स्कूलों में सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन करना होगा. स्कूलों में साफ-सफाई की व्यवस्था पर अधिक ध्यान देना होगा. बच्चों को बार-बार हाथ सैनेटाइज करवाए जाएंगे. कक्षा 1 से 12वीं तक की सभी कक्षाएं शत-प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होगी.

पूरी क्षमता से खुलेंसे स्कूल

मालूम हो कि हाल ही में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोरोना को लेकर लगाए गए सभी प्रतिबंधों को समाप्त करने के आदेश दिए थे. इसके बाद स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने भी ट्वीट कर प्रदेश में 100 फीसदी क्षमता के साथ स्कूल खोलने और ऑनलाइन कक्षाएं बंद करने के लिए कहा था. इसके बाद विभाग ने पूरी क्षमता से स्कूल खोलने का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा था.

Board Exam का टाइम टेबल जारी, कक्षा 10वीं के 18 और 12वीं के 17 फरवरी से एग्जाम

प्रस्ताव में स्कूलों को कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के साथ ही विद्यार्थियों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों का सहमति पत्र भी जरूरी किया गया है. इस आदेश के साथ ही पिछले 20 महीने से बंद केजी-नर्सरी की कक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details