भोपाल।सरकार ने कोरोना के सारे प्रतिबंध मध्य प्रदेश से हटा दिए हैं. अब प्रदेश में सभी स्कूल 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे. स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है. ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखने का निर्णय स्कूल प्रबंध समिति के निर्णय पर छोड़ा गया है. विभाग ने यह आदेश सोमवार रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की स्वीकृति मिलने के बाद जारी किए. आदेश में कोविड नियम का पालन करने की बात कही गई है.
बता दें, पहले 50% क्षमता के साथ स्कूल खोले गए थे. इसके साथ ही अभिभावकों को अब पूरी फीस भी देनी होगी, जबकि कोरोनाकाल में सिर्फ ट्यूशन फीस लेने की व्यवस्था थी. अब यह दोनों ही आदेश राज्य शिक्षा विभाग ने जारी कर दिए हैं.
कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूरी
कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर विभाग स्कूल की व्यवस्थाओं पर सख्ती से निगरानी रखेगा. जिसके तहत बच्चों के लिए मास्क अनिवार्य रहेगा. स्कूलों में सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन करना होगा. स्कूलों में साफ-सफाई की व्यवस्था पर अधिक ध्यान देना होगा. बच्चों को बार-बार हाथ सैनेटाइज करवाए जाएंगे. कक्षा 1 से 12वीं तक की सभी कक्षाएं शत-प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होगी.